Class 6 Hindi Chapter 1 PDF Download – वह चिड़िया जो

नमस्कार छात्रों क्या आप Class 6 Hindi Chapter 1 PDF Download ( वह चिड़िया जो ) करना चाहते है तो इस लेख को लेख को लास्ट तक पढ़े। क्योंकि लेख के अंत में हमने Class 6 Hindi Chapter 1 PDF का डाउनलोड लिंक दिया है जिसकी मदद से आप “वह चिड़िया जो” पाठ की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है। 

Class 6 Hindi Chapter 1 PDF Download 

PDF NAME

Class 6 Hindi Chapter 1 PDF

PDF

Available

Source

https://ncert.nic.in

Book Name

Class 6 Hindi Medium

Download Link

Available

Home Page

Bestbookshindi.in

1. वह चिड़िया जो-

चोंच मार कर

दूध-भरे जुंडी के दाने

रुचि से, रस से खा लेती है

वह छोटी संतोषी चिड़िया

नीले पंखोंवाली मैं हूँ

मुझे अन्न से बहुत प्यार है।

नए शब्द/कठिन शब्द

जुंडी- ज्वार की बाली

रूचि से- चाव से

भावार्थ- प्रस्तुत पक्तियों में कवि एक नीले पंखों वाली छोटी चिड़िया का उल्लेख करते हुए बता रहे हैं कि यह चिड़िया बहुत ही संतोषी है तथा उसे अन्न से बहुत प्यार है। वह दूध से भरे ज्वार के दानों को बहुत ही रुचि से और रस लेकर खाती है, अर्थात कवि इस पद के माध्यम से स्वयं के संतोषी होने तथा अन्न के महत्त्व के बारे में बता रहे हैं।


वह चिड़िया जो – Class 6 Hindi Chapter 1 PDF Download

2. वह चिड़िया जो-

कंठ खोलकर

बूढ़े वन-बाबा की ख़ातिर

रस उड़ेल कर गा लेती है

वह छोटी मुँह बोली चिड़िया

नीले पंखोंवाली मैं हूँ

मुझे विजन से बहुत प्यार है।

नए शब्द/कठिन शब्द

कंठ- गला

बूढ़े वन-बाबा- पुराना घना वन

विजन-एकांत

भावार्थ- प्रस्तुत पक्तियों में कवि नन्हीं चिड़िया के बारे में बता रहे हैं कि इस नन्ही चिड़िया को उस वन से भी बहुत प्यार है जिसमें वह रहती है तथा अपने बूढ़े वन बाबा और उसके वृक्षों के लिए वह अपने मीठे कंठ से मधुर और सुरीला गीत गाती है। उसे एकांत में रहना पसंद है तथा वह प्रकृति के साथ इस गीत का अकेले में आनंद लेना चाहती है। यहाँ पर कवि प्रकृति से प्यार और एकांत से भी उमंग में रहने के बारे में बता रहे हैं।


3. वह चिड़िया जो-

चोंच मार कर

चढ़ी नदी का दिल टटोल कर

जल का मोती ले जाती है

वह छोटी ग़रबीली चिड़िया

नीले पंखोंवाली मैं हूँ

मुझे नदी से बहुत प्यार है।

नए शब्द/कठिन शब्द

चढ़ी नदी- जल से भरी

दिल टटोलकर- बीच से

जल का मोती- पानी की बूँदें

गरबीली- गर्व करने वाली

भावार्थ- अंतिम पद में कवि कहना चाहते हैं कि यह नीले पंखों वाली छोटी सी चिड़िया अत्यंत साहसी और गर्व से भरी हुई है क्योंकि यह चिड़िया छोटी होने के बाद भी उफनती हुई नदी के ऊपर से जल रूपी मोती ले आती है अर्थात जल से अपनी प्यास बुझा लेती है और नदी से और उसके जल से भी बहुत प्यार करती है। यहाँ पर कवि मनुष्य के साहस के गुणों के बारे में बता रहे हैं।

Class 6 Hindi Chapter 1 PDF Free Download

DOWNLOAD PDF

उम्मीद है छात्रों आपको Class 6 Hindi Chapter 1 PDF डाउनलोड करने को मिल गयी होगी। यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर कर देना तथा अन्य चैप्टर्स की पीडीऍफ़ चाहिए तो कमेंट में बताये हम उसे अपलोड कर देंगे। 

Leave a Comment