100+ Motivational Quotes In Hindi – मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

motivational quotes in hindi
motivational quotes in hindi



100+ सर्वोत्कृष्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी | Struggle motivational quotes hindi


मोटिवेशन एक जरूरत है, हर उस इंसान की जो अपने जीवन मे कुछ बदलाव लाना चाहता है, जो अपने जीवन को एक नयी दिशा देना चाहता है और अपने सपने पूरे करना चाहता है। यहाँ पर दिए गए 100+ Motivational Quotes In Hindi आपको जीवन में तरक्की की और प्रगति करने के लिए प्रेरित करेंगे। 


Read – Depression Quotes

 

नमस्ते प्रिय पाठको हम आपके लिए लाए है, motivational thoughts hindi और आपको कुछ करने के लिए प्रेरित करने के लिए मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स तो स्टडी हार्ड,सक्सेस कोट्स इन हिंदी,Motivational quotes for success,गोल्डन कोट्स इन हिंदी,Motivational Quotes About life,मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस,Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस,मोटिवेशनल कोट्स in English Hindi,Motivational Quotes in Hindi for Students और जीवनसे जुड़े कुछ  विचार थॉट्स इन हिंदी व लाइफ विद्यार्थियों के लिए students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस। 


New Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी


student motivational quotes in hindi
student motivational quotes in hindi



”आपका दिमाग और आपकी कोशिश 

आप को जिंदगी में कभी हारने नही देगी”

Motivational quotes in hindi for student
Motivational quotes in hindi for student



”मेरा विश्वास कर 

में तुम्हे कभी रुकने और झुकने नही दूंगा 

शिक्षा”


”अगर यह जग आपको विरोध करे तो तुम डरो मत 

क्युकी जिस पेड पर फल लगते है 

यह दुनिया उसी पर ही पत्थर मरती है”


”जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि 

उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की”


”महानता कभी ना गिरने में नहीं है, 

बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है”


Read This Motivational Quotes

मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में 

गोल्डन थॉट्स इन हिंदी 

मोटिवेशनल अनमोल वचन 

Best Motivational Thoughts For Student 


“जिस तरह बादलों सूर्य को 

निकलने से रोक नहीं पाता 

उसी प्रकार असत्य भी 

सत्य को रोक नहीं पाता” 


“हर दिन कुछ कल से बेहतर करो

इससे आपका आज कल से 

बेहतरीन होता जाएगा।” 


“गिरे हो तो उठना भी तुम ही को है 

जीतना हो तो दौरना भी तुम ही को है 

जब सपने तुम्हारे है बड़े 

उसे पाना भी तुमे ही है।” 


” जिंदगी में बाकी तो बहुत कुछ है पाने को

अभी अभी तो सिर्फ समझ हूँ, जिंदगी को 

जिंदगी में बहुत कुछ है पाने को” 


  “आज आया दिल की बात करने  

पर ये दिल हो गया गायब देखा कर मुझे” 

struggle motivational quotes in hindi
struggle motivational quotes in hindi



 “जिंदगी में हजारों तकलीफें आती जरुर है 

लेकिन एक खुशी के सामने कहा इसकी वजूद है।”


“हर कोई आपके साथ हो 

यह हो नहीं सकता 

लेकिन हो मै सबके साथ 

यह तो हूँ मैं कर सकता” 


“मेरी आखें उसे नहीं खोज रही 

जो मुझे गिरा देखना चाहते 

बल्कि खोज रही मेरी आखें 

जो मुझे उड़ना देखना चाहती” 


motivational quotes in hindi on success
motivational quotes in hindi on success



“दुनिया की सबसे दर्द देनी वाली 

चीज शरीर का दर्द नहीं, 

विश्वास का टुटना होता है।” 


“क्या बात है दुसरे को भी 

उतना ही समय है

जितना मेरे पास है, 

तो समय दुसरे पर खर्च मैं क्यों करू।” 


“तेरी परीक्षा ले रही है जिंदगी 

कुछ बड़ सोच सोच रही है तेरी जिंदगी।” 


“बहुत ही उदास हो जाते है लोग

जब कोई अपना दिल तोड़ देता है।” 


 “मेहनत ही किसी को राजा 

तो किसी को फकीर बनाता है” 


 “काबिलियत तो सब में है,

इसे पहचान गए तो इतिहास रच डालोगे” 


 “लोग क्या कहेंगे यह सोचने से बेहतर तो 

वह सही काम करो जो आपने सोच रखा है 

लोगो का काम तो है बस कहना” 


Life Motivational Quotes In Hind | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी

hard work motivational quotes in hindi
hard work motivational quotes in hindi



कोई आपको ना समझे तो टेंशन मत लेना क्योंकि 

अच्छे लोग और अच्छी किताब है 

हर किसी को समझ में नहीं आती। 


एक बात याद रखना 

तुम्हारा लक्ष्य इन दो कौड़ी के

 बाबू सोना से बहुत ज्यादा खूबसूरत है 

इसलिए अपने लक्ष्य पर ध्यान दो


खुद को चेंज करने का सबसे आसान तरीका है, उन

लोगो के साथ रहना जो पहले से ही उस रस्ते 

पर है जिस पर आप जाना चाहते हैं। 


positive thinking motivational quotes in hindi
positive thinking motivational quotes in hindi



जो हो गया उसे सोचा नही करते, 

जो मिल गया उसे खोया नही करते, हासिल

उन्हें होती है सफलता जो बुरे वक़्त और 

हालात पर रोया नहीं करते..! 


कुछ लोग सफल होने का सिर्फ सपना देखते हैं 

जबकि कुछ लोग सफल होने के 

लिए दिन रात मेहनत करते हैं


बदनामी का डर तो सिर्फ उसमें होता है 

जिसमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती


6 महीने की कड़ी मेहनत

और फोकस आपको जिन्दगी मे 3 साल

आगे बढ़ा सकती हैं. 


बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय

तमाम होता है, हम उस रास्ते नहीं

जाते जो रास्ता आम होता हैं! 


motivational image in hindi | मोटिवेशन इन हिंदी


मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस



अपने सपनों को साकार करने का सर्वश्रेष्ठ

तरीका है कि आप जाग जाएं


बेज्जती का जवाब 

इतने इज्जत के साथ

दीजिए कि सामने वाला भी


सस्ते में लूट लेती है दुनिया अक्सर उन्हें 

जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता


मेरी किस्मत तू मुझे हरा सकती है 

लेकिन मेरे हौसले को नहीं हरा सकती


परेशान मत हुआ करो लोगों की बातों से 

कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए होते हैं


Inspirational quotes for students | प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में विद्यार्थियों के लिए


कांटो पर चलने वाले अपनी मंजिल पर 

जल्दी पहुंचते हैं क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते है। 

Motivational Quotes in Hindi for Succes
Motivational Quotes in Hindi for Succes


 

प्यार और कैरियर में से किसी एक को चुनना हो 

तो कैरियर को चुने क्योंकि भूखे पेट प्यार नहीं होता। 


तुमसे सिर्फ वही लोग जलेंगे, जिसने आपकी 

सफलता देखी है, संघर्ष और मेहनत नहीं ।


किस्मत को खराब बोलने वालों कभी किसी गरीब,

 मजबूर के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है.. 


thoughts in hindi | थॉट्स इन हिंदी


Motivational Thoughts in Hindi
Motivational Thoughts in Hindi



सफलता हमारा पहचान दुनिया को करवाती है और  

असफलता हमें दुनिया का पहचान करवाती है


जब जेब में पैसे हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है

 और अगर  जेब में पैसे ना हो तो दुनिया

 अपनी औकात दिखाने लगती है


Motivational Quotes in Hindi for Success | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस



याद रखना अगर हम किसी को प्रकाश 

दिखाने के लिए दीप जलाएंगे तो

 प्रकाश हमारे सामने भी होगा ।


किसने कहा तू अकेला है आईने में जाकर देख 

दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान तेरे सामने खड़ा है


Motivational Quotes In Hindi For Students
Motivational Quotes In Hindi For Students



ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले 

से हमारी है वो हम ही है जो आँखों पर 

अपने हांथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं 

कि कितना अंधेरा हो गया हैं


अपने सपनों को जीवित रखो अगर 

तुम्हारे सपनों की चिंगारी बुझ गई है 

तो इसका मतलब यह है कि 

तुमने जीते जी आत्महत्या कर ली है


life motivational quotes in hindi | लाइफ मोटीवेशनल कोट्स हिंदी


पहले मै होसियार था, 

इसलिए दुनिया बदलने चला था, 

अब मै समझदार हू, 

इसलिए स्वयं को बदल रहा हू।


उम्मीद मत छोड़ना दोस्त कल का दिन

आज से बेहतर होगा। 


जिंदगी तेरी, सपने तेरे, मंज़िले तेरी, 

हार-जीत, मेहनत सब कुछ तेरी है दोस्त, फिर 

ये फालतू लोगों की बात सुनकर तेरा हार 

जाना कौन सा नाटक है बे।


thought in hindi motivational | थॉट इन हिंदी मोटीवेशनल


गलत होकर भी खुद को सत्य साबित कर लेना  

उतना कठिन नहीं होता, जितना की सत्य

 होकर स्वयं को सत्य साबित करना.. 


16 से 25 वर्ष के उम्र में जीवन का एक ही लक्ष्य (goal) रखो 

बेहतर भविष्य बाकी आपको जो भी शौक है वो सफल

होने के बाद खुद पुरा हो जाएंगे… 


खामोशी में इतनी शक्ति

है कि.. सामने वाला

कि धज्जियां उड़ा

दे।


सिर्फ आत्मविश्वास

होना चाहिए जिंदगी तो कहीं से भी

प्रारंभ हो सकती है. 


Truth Of Life Quotes In Hindi | ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी


Motivational-quotes-in-hindi-for-hardwork
Motivational-quotes-in-hindi-for-hardwork



तु मेहनत कर क्योंकि किस्मत सबको मौका 

देती है पर तेरी मेहनत सबको चौंका देगी ।

जिन्हें आसानी से मिलता हूं मै

उन्हे लगता है की बहुत ही सस्ता हूं मै।


जिन्हें आसानी से मिलता हूं मै

उन्हे लगता है की बहुत ही सस्ता हूं मै।


अपने अंदर की छोटे – छोटे कमियों को सुधार

लो, क्योंकि एक छोटा सा छेद ही 

समुद्री जहाज के डुबने का कारण बन जाता है


मैंने अपने प्यार से कई ज्यादा अपने करियर

पर ध्यान दिया, आज मेरे पास अच्छा 

करियर है और मेरा प्यार भी. 


पलट कर जवाब देना 

बेशक गलत है, लेकिन

सुनते रहोगे तो लोग बोलने की

हदे भूल जाते है ।’


motivational thoughts in hindi for students | मोटीवेशनल थॉट्स फ़ॉर स्टूडेन्ट्स


जब आये हो निभाने जब किरदार इस दुनिया में तो

कुछ ऐसा कर चलो कि जमाना मिसाल दे


अगर हालात पर तुम्हारी पकड़ सही है

तो यकीन मानो भाई साहब , ये जहर उगलने वाले 

लोग भी तुम्हारा कुछ नहीं उखाड़ सकते है।


वक़्त अगर खराब हो तो

लोग भी खराब मिल जाते हैं ! 


कठिनाइयां इंसान को जितना सिखा

सकती है, दस गुरु मिलकर भी उतना

 नही सिखा सकते 


आपके आज की मेहनत आपके कल की  सपनो की चाभी है  इसलिए हमेशा मेहनत करते रहिए ।


आपको यह किताबे उतनी भी पसंद नही हो , मगर

पढ़ लेंगे सुना है मां का सपना यही पूरा करेंगी 


आप इतने काबिल बनो की जहां खड़े हो जाओ, 

वह कोई बैठा ना रहे 


MLM Motivational Quotes in Hindi


सारे सबक किताबों में

नही मिलते 

कुछ सीख जिंदगी भी 

सिखाती है


“इतना देर भी मत कर देना

की सपने केवल सपने ही रह जाये

और उम्र निकल जाये. “


भले ही कोई काम कितना भी कठिन

क्यों ना हो, जिद और दृढ विश्वास से

उसे पर किया जा सकता है… 


Success पाने के लिए 

खुद को धक्का दें, 

क्योंकि कोई भी आपके लिए 

ऐसा करने वाला नही है। 


ऊपर वाला भी अपना आशिक है, 

शायद इसलिए किसीका होने 

नहीं देता! 


जिस चिज मे आपका INTEREST हो

उसे करने का कोई Time फिक्स नही होता, 

चाहे रात के 1:00 ही क्यों न बजे हो


“बाप दिनभर परेशान रहता है

इंतजाम करने चावल व सब्जी मे और

बेटा दिनभर व्यस्त है पबजी में “


Motivation for Students in Hindi


मोहब्बत और इज्जत के लिए झुक जाओ पर 

पर झुक कर मोहब्बत और इज्जत मत मांगो.. 


यदि भगवान आप से ज्यदा 

इंतजार करवा रहे हैं

तैयार रहना वो उससे कही ज्यदा

देने वाले हैं, जितना तुमने 

उनसे मांगा है. 


बाद आदमी वह है जो

अपने पास बैठे वयक्ति को छोटा

महसूस न होने दे..! 


अपने संघर्ष करने

की क्षमता को बढ़ाओ, सफलता

मिलना तय है. 


कमजोर बदला लेते है

मजबुत माफ़ करते है

समझदार नजरअंदाज करते है। 



किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है

उसे हम बनाते हैं, अपने मेहनत से 

अपने लगन से, अपने जुनून से.. 


जिंदगी उसी के साथ खेलती हैं

जो टक्कर का खिलाडी हों. 


आपको आपसे ज्यदा कोई

और प्रेरित नहीं कर सकता इसलिए

अपनी क्षमता को पहचाने. 


Personality Quotes in Hindi | पर्सनालिटी कोट्स हिंदी


जो आपकी बुराई करते हैं

करने दो क्योंकि ऐसी छोटी हरकत 

छोटे दिल के लोग ही करते हैं. 


जो आपकी बुराई करते हैं

करने दो क्योंकि ऐसी छोटी हरकत 

छोटे दिल के लोग ही करते हैं. 


नाम इतना कमाओ की 

परिवार के साथ साथ एक दिन पर देश

आप पर गर्व करे. 


कामयाब अपने लिए नही तो उनके लिए

कामयाब बनो जो आपको नाकामयाब

देखना चाहते हैं। 


अपने इरादे पर अटल 

रहिए, धीरे धीरे और भी लोग आपके

साथ जुड़ते जाएंगे. 


खुद की तरक्की मे इतना 

समय लगा दो की किसी और की बुराई 

करने का समय ही न मिले… 


भले ही आप पर कोई 

विश्वास न करे लेकिन आपको 

खुद पर विश्वास रखना ही होगा… 


सपने उनके पूरे नही होते 

जिनके बाप बड़े होते है, सपने  उनके 

पूरे होते है जो जिद पर 

अड़े होते हैं….


खुद का शिक्षक 

बनकर स्वयं को शिक्षा देना 

ही सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है… 


 Golden Thoughts of life in Hindi  | गोल्डन थॉट इन हिंदी 


शोर मचाने से

सुर्खियां नही मिलती जनाब.. 

कर्म ऐसा करो कि

 ख़ामोशी भी अखबारों में

छप जाए.. 


ताकत अपने  लफ्जों मे डालो

आवाज मे नही 

क्योँकि फसल बारिश से उगती हैं

बड़े से नही.. 


बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य

बनाने में, पर जब बनता है तो राजा

भी आप ही होते हो…


कुछ बनना ही है तो समंदर बनो

लोगों के पसीने छुटने चाहिए 

तुमहारी औकात नापते नापते… 


धोखेबाज लोगों से रिश्ते बनाने से बेहतर है 

आप अकेले रहे, यकीं माने आप ज्यादा

खुश रहेंगे। 


जीस दिन आपका काम आपके 

मूड से ज्यादा जरूरी हो जाएगा उस दिन 

आपकी सफलता निश्चित हो जाएगी. 


रोग अगर पढ़ाई का है

तो आबाद कर देगा

और अगर इश्क़ का है

तो बर्बाद कर देगा… 


कलयुग है साहेब 

यहाँ झूठे को स्वीकार किया

जाता हैं और

सच्चे का शिकार किया जाता हैं.. 


यदि आप और अधिक मोटिवेशन चाहते तो यह पढ़े 

महात्मा गाँधी के मोटिवेशनल विचार 

कृष्ण भगवान सुविचार 

खूबसूरत सुविचार 

सर्वश्रेष्ठ सुविचार 


Conclusion:- 

धन्यवाद दोस्तो, हम आशा करते है, की आपको हमाराद्वारा शेयर किये गए मोटिवेशनल कोट्स हिंदी यह प्रयास जरूर पसंद आया होंगा।


अगर आपको हमारे 100 मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी (motivational quotes in hindi) पसंद आये तो जरूर अपने दोस्तों के संग शेयर करना न भूले,


अगर आपके पास भी कुछ ऐसे खुदके बनाये मोटिवेशनल कोट्स for Life मोटिवेशनल थॉट्स हिंदी,लाइफ कोट्स इन हिंदी इमेजे,मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स,गोल्डन कोट्स इन हिंदी डाउनलोड,Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस,मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ,motivational quotes, motivational thoughts in hindi,motivational status hindi( मोटिवेशनल थॉट्स) या कोट्स हो तो कमेंट में अपने नाम के साथ शेयर करना न भूले।

Leave a Comment