Love Shayari – Feel Your Emotions With Romantic Love Shayari In Hindi
जब हमको New Love होता है तो Love Shayari पढ़ने का बहुत दिल करता है। आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ Romantic Love Shayari In Hindi में शेयर कर रहे है जो आपको Love Feelings और Love Emotions महसूस करवाएंगी। Love Shayari प्यार की दुनिया के वो बेहतरीन शब्द होते है जिन्हे केवल Love करने वाला ही समझ सकता है।
love shayari |
यदि आपको हमारी Love Shayari In Hindi पसंद आये तो आपसे एक छोटी सी Request है इन Love Shayari को अपने Lover के साथ जरूर शेयर करे।
Love Shayari – Romantic Shayari In Hindi
इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती !
रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक डोर होता है
love shayari in hindi
एक सुकून कि तालाश मे,
ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं…
और लोग कहते हैं,
हम बड़े हो गये और ज़िन्दगी संभाल ली…
रिवाज तो यही है दुनिया का,
मिल जाना और बिछड़ जाना…
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है,
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो !
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है !!
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ;
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ;
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा
फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ.।
किसी ने कहा आपकी आँखे बड़ी खूबसूरत हैं..
मैने भी कह दिया…
कि बारिश के बाद,
अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है..
वो भुल गये की उन्हे हँसाया किसने था,
जब वो रुठते तो मनाया किसने था,
आज वो कहते है कि मे बहुत खुबसुरत हू,
शायद वो भुल गये की उन्हे ये बताया किसने था
मैंने जब खुदा से कहा,
तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे
एक ख्वाइश सिरहाने रख दो ना,
आज मुझ पे तुम इनायत कर दो ना,
ज़रा चुपके से खामोशी से,
तुम इज़हार-ए-मोहब्बत कर दो ना!
romantic love shayari
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,
कितना प्यार है उससे यह जता भी देना,
यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाए,
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना!
इश्क़ से कभी हमने इनकार नही किया,
इस दिल को कभी इतना बेकरार नही किया,
बस आँखों में उनके सपने सजाए रखे हैं,
लेकिन कभी हमने होंठों से इश्क़ का इज़हार नही किया!
इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहें की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ!
आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंठो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयान करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम ही हो जिसके बिना हम रह नही सकते!
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है,
तुझे बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे जिंदगी में बसाने को जी चाहता है।
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है
ऐसे मौसम में तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते
ये फसाना तो निगाहों से बयाँ होता है।
मुस्कान बन के तेरे होठों पे आ जाऊं
ख्वाब बन के ख्यालों में आ जाऊं
बन के आऊं खुश्बू में करिब तेरे
या तेरी सांसो से तेरे रग रग में समा जाऊं।
इस प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है
हम क्या बताये ये राज कैसा है
कौन कहता है आप चांद जैसे हो
सच तो यह है कि चांद आप जैसा है।
किसी न किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है
अजनबी कोई सखा यार हो जाता है
खुबियाँ से नहीं होती मोहब्बत सदा
कमियों से भी अकसर प्यार हो जाता है।
हमें कहां मालूम था कि
इश्क़ होता क्या है…!
बस एक तुम मिले
और ज़िन्दगी..!
मोहब्बत बन गई..!
romantic shayari
मेरी हर धडकन में जिक्र है तुम्हारा
मैरी हर सांस पे है नाम तुम्हारा
तुम बसें हो दिल में कुछ ऐसे
कि हर लम्हा होता है बस एहसास तुम्हारा
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये,
जरूरी तो नही,ये कुछ कम है कि बसा है
मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
नजरें मिली तो प्यार हो जाता है
पलके उठे तो इजहार हो जाता है
ना जाने क्या किस्सा है मोहब्बत का
कि कोई अनजाना भी हकदार हो जाता है
वजह तो नफरत में देखी जाती है
मोहब्बत तो बेवजह हो जाती है .
मै लव हूँ पर मेरी बात तुम हो ,
और मै तब हूँ जब मेरे साथ तुम हूँ |
तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से |
बहोत खूब सूरत वो रातें होती हैं जब तुमसे
मेरे दिल की बातें होती हैं |
इश्क करो तो मुस्करा कर
किसी को धोखा न दो अपना बनाकर ,
कर लो याद जब तक जिन्दा हैं
फिर न कहना चले गए दिल में यादें बसाकर |
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा
ख्वाबों में सिर्फ उसका ही चेहरा ही दिखाई देगा ,
ये इश्क है साहब सोच – समझ कर करना
एक आंशू भी गिरा तो सुनाई देगा |
ये जिंदगी चाहे कितने भी पल की हो
बस ये दुआ ह आपके साथ हो |
मुद्दत हुयी कि आपने देखा नही हमें
मुद्दत के बाद आपसे देखा न जायेगा
दिल की जिद हो तुम वरना,
इन आँखों ने बहुत लोग देखे हैं।
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नजर नहीं चुराना सनम
I LOVE YOU
shayari love मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है।
इस वक्त यही महसूस कर रहा हूँ जानू
कितनी खूबसूरत हो जाती है यह दुनिया
जब कोई कहता तुम्हे बहुत Miss कर
रहा हूँ।
तेरी यादे ही तो है जो मुझे जीने
का सहारा देती रहती है।
कहते है की मोहब्बत सिर्फ एक
बार होती है,
पर में जब जब भी आपको देखता
हूँ ना मुझे बार बार मोहब्बत हो
जाती है।
हमे उस मौसम का बेसब्री से इंतजार है
जिसमे पानी की बुँदे नहीं तेरे इश्क के
ओले बरसे।
दिल ने यह कहा है दिल से मोहब्बत हो
गयी है तुमसे।
जिंदगी में मेरा साथ कभी मत छोड़ना यार
में नहीं जी पाउँगा तेरे बिगेर।
अब तो हमारे गांव के लोग भी कहने लगे है
कि कौन है वो लड़की जिस पर तेरा दिल फ़िदा है।
समय समय के साथ बदलता रहेगा
लेकिन मेरी मोहब्बत जैसी आज है
वैसी हमेशा रहेगी।
जिंदगी से जंग जीत लेंगे हम
साथी तेरा साथ पा ही लेंगे हम।
दिल का दरिया है तू जो
बिछड़ ही गया।
मेनू तेरे संग सच्चा प्यार हो गया।
हम तेरी मोहब्बत में यु पागल रहते है
अब तो दुनिया भी हमको बेगाना
कहती है।
यह दुआ है मेरी रब से तेरी आशिकी में
तुझको मेरी आशिकी पसंद आये।
तेरे लिए आया में तो तेरे संग जाना
ढोलना भी तेरे नाल जिंदगी बिताना।
तेरा दिल भी जाना बेकरार हो जाये
रब करे तुझको भी प्यार हो जाये।
shayari on love दिल मांग रहा है मोहल्लत तेरे साथ धड़कने की,
तेरे नाम से जीने की तेरे नाम से मरने की।
धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना।
बन गया हूँ में तेरा दीवाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना।
जो पता पूछते थे किसी का कभी
उनसे पूछो मोहब्बत की दीवानगी।
दिल का यह मामला नाजुक बड़ा है
संभाले रखना सनम।
दड़कनो को भी रास्ता दे दो जानू
इस पुरे दिल पर कब्ज़ा तो आप ही का है।
तलाश है मुझे उस दिन की
जब हम एक-दूसरे से मिलेंगे।
दिल ही तो संभल जायेगा
रही प्यार की बात वो भी
तुम्हे हो ही जायेगा।
क्या करे अब यार
दिन और राते कटती नहीं है
चली आओ ना यार मेरे पास।
जिंदगी के हर वो लम्हे हसींन है
जिनमे हर पल तू मेरे साथ है।
कोई दीवाना भी इतना दीवाना नहीं होगा
जितना में तेरे प्यार दीवाना हूँ पगली
प्यार के रिश्ते तो किस्मत से बनते है
वरना मुलाकात तो लाखो से होती है।
लोग कहते है किस दुनिया में रहते हो जनाब
हमने भी कह दिया अपने ही अंदाज में
अरे प्यार की दुनिया कहाँ दिखाई देती है यार
हम आपसे बेइंतिहां मोहब्बत करते है
प्लीज मुझे कभी छोड़कर मत जाना।
तेरे बिना में एक जिन्दा लाश हूँ
जब तू है तब तक सांसे है।
आपने पूछा हमसे की कितना प्यार करते हो
तो सुन लो क्या नहीं कर सकता में तेरे लिए
चाहो तो आजमा लो या परीक्षा ले लो।
पता नहीं क्यों यह दिल बार बार तेरा नाम लेता है
जब तू पास भी होती है तब भी बेकरार रहता है।
अगर खुद ही देदोगे अपना दिल हमे
तो शायद अच्छा रहेगा
वरना हमे चुराना अच्छे से आता है।
हे खुदा उसको खुश रखना
जिसके बारे में दिन रात सोचता रहता हु।
Share Love Shayari With Lover