क्या आप भी Google ID Kaise Banaye जानना चाहते है तो इस लेख को लास्ट तक पढ़े आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएँगी। Google Id के बिना आप कई सारे Google Products का पूर्ण इस्तेमाल नहीं कर सकते है, यहाँ पर हम आपको Google Account Kaise Banaye के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है।
Read – Google Mera Name Kya Hai
Google खाता बनाना – Create Google Account
गूगल खाता आपको गूगल के कई उत्पादों का Access देने में आवश्यक होता है, Google खाते का इस्तेमाल करके आप ये काम कर सकते है:
- Gmail का इस्तेमाल करके Email भेजना और प्राप्त करना।
- Youtube पर चैनल बनाना या पसंदीदा वीडियो खोजना।
- Google Play Store से एप्लीकेशन Download करना।
Google ID बनाने के लिए निम्न चरणों को Follow करे:
- गूगल खाते के साइन इन पेज पर जाये.
- खाता बनाये पर क्लिक करे.
- अपना नाम डाले.
- ”उपयोगकर्ता नाम” फील्ड में उपयोगकर्ता का नाम डाले.
- अपना मजबूत पासवर्ड डालें और पुष्टि करे.
- आगे बढे पर क्लिक करे.
- अभी जरुरी नहीं कि मोबाइल नंबर जोड़े और पुष्टि करे.
तो इस प्रकार से आप Google ID बना सकते है।
मौजूद ईमेल पते का इस्तेमाल करना और Google Id बनाना
- Google खाता साइन इन पेज पर जाये.
- खाता बनाये विकल्प का चयन करे.
- अपना नाम डाले.
- इसके बजाये मेरे मौजूदा ईमेल पते का इस्तेमाल करे पर क्लिक करे.
- अब अपना मौजूद ईमेल पता डाले.
- आगे बढे पर क्लिक करे.
- आपके मौजूद ईमेल पते पर भेजे गए कोड की पुष्टि करे.
- पुष्टि करे पर क्लिक करे.
आप इस प्रकार से मौजूद ईमेल पते का इस्तेमाल करके Google Id बना सकते है।
तो हमे उम्मीद है आपको Google Id kaise banaye के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होंगी।
कोई समस्या हो तो कमेंट करे हम जल्द ही उसका समाधान करेंगे।