24. खुद को बनाने में इतना वक्त लगा दीजिये
कि दुसरो की बुराई करने का वक्त ही ना मिले।
Take so much time to make yourself
That there is no time to do evil to others.
25. मैदान में हारा हुआ इंसान मैदान में जाकर
दोबारा फिर से जीत हासिल कर सकता है
परन्तु स्वयं के मन से हारा हुआ इंसान कभी
जीवन में नहीं जीत सकता है।
A loser in the field
Can win again
But a human loser never lost his mind
Can not win in life.
26. बदलना ही है तो अपनी खुशियों से दुनियां को
बदलो, दुनिया की वजह से अपनी खुशियों को
मत त्यागो।
If you want to change the world with
your happiness Change your happiness because of the world Do not leave.
27. जो व्यक्ति हर वक्त दुःख का रोना रोता रहता है
उसके द्वार पर खड़ा सुख भी वापस लौटकर
चला जाता है।
The person who cries of grief all the time
The happiness standing at his door was also returned
He goes away.
28. ना लगाओ इतना वक्त यह तय करने में कि आपको
क्या करना है वरना समय खुद तय कर लेगा कि
आपका क्या करना है।
Do not spend so much time deciding that you
What to do otherwise the time will decide itself
What do you have to do?
29. सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं पाया जा सकता है
सफलता तो सिर्फ प्रयत्न करने पर ही मिलती है।
Nothing can be achieved just by dreaming
Success is achieved only by trying.
30. उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं होता है
जिसे आप उपयोग में नहीं लेते है।
There is no benefit to that knowledge
Which you do not use.
आज के प्रेरणादायक सुविचार
31. ज्ञान अतीत का वर्णन करने के लिए नहीं
बल्कि भविष्य का निर्माण करने के लिए है।
Knowledge not to describe the past
Rather it is to build the future.
32. जब आप कोई वादा लेते है तो वह एक आशा
जगाता है किन्तु जब आप उसे पूरा कर लेते है
तो वह भरोषा दिलाता है।
When you make a promise, it is a hope
Wakes up but when you complete it
So he offers
33. कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बिना
आप का साया भी धुप में आने पर ही मिलता है।
Nothing gets in the world without hard work
Your shadow is also found only when you are in the sun.
34. सबसे पहले कठिन काम करना चाहिए क्योंकि
कठिन कार्य पहले करने से सरल कार्य तो
अपने आप होने लग जाते है।
First of all, work hard because
Hard work before doing difficult tasks
Start happening on their own.
35. मेहनत एक ऐसी चाबी है जो बंद भाग्य के
दरवाजे को भी खोलने पर मजबूर कर देती है।
Hard work is the key to a closing fortune
It also forces the door to open.
36. ढोंग की जिंदगी से तो ढंग की जिंदगी अच्छी है।
Life of style is better than pretense.
37. समझदार इंसान ना तो किसी की बुराई सुनता है
और ना ही किसी इंसान की बुराई करता है।
No wise person listens to anyone’s evil
Neither does evil to any human being.
38. आपको जिंदगी के हर मोड़ से गुजरना चाहिए
क्योंकि क्या पता कोई मोड़ आपकी मंजिल
लेकर बैठा हुआ हो।
You must go through every phase of life
Because no one knows your destination
You are sitting with
39. जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता है
वह सही मायने में कुछ भी नहीं बदल सकता।
A person who can’t change his mind
He cannot truly change anything.
40. खुशियाँ स्वस्थ रहने की सर्वश्रेष्ठ तथा अनमोल दवा है
इसलिए आप भी खुश रहे तथा दुसरो को भी रखे।
Happiness is the best and precious medicine to stay healthy Therefore, you should also be happy and keep others.
जीवन के लिए आज के सुविचार
41. लोगो को हर चीज की कीमत पता होती है
पर उसकी अहमियत नहीं पता होती है।
People know the value of everything
But its importance is not known.
42. दुनिया में एक ही अच्छाई है वह है ज्ञान
और दुनिया में एक ही बुराई है वो है अज्ञानता।
The only goodness in the world is knowledge
And the only evil in the world is ignorance.
43. सच बोलने की आदत हमे हर परिस्थिति का
सामना करने का साहस और विश्वाश देती है।
The habit of telling us the truth about every situation
It gives courage and confidence to face.
44. खुशी के काम से खुशी नहीं मिलेगी
लेकिन खुश होकर कार्य करोगे तो परिणाम
और खुशियां दोनों मिलेगी।
Happiness will not bring happiness
But if you work happy then the result
And happiness will be found both.
45. जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को
करने में है जिसे दूसरे लोग कहते है कि यह
काम तुम नहीं कर पाओगे।
The greatest happiness in life is that work
Doing what other people say it is
You will not be able to do work.
46. हम जो दुसरो को देते है वह हमारे पास ही
लौटकर आता है चाहे वो इज्जत हो या सम्मान।
We have what we give to others
He comes back whether he is respected or respected.
47. जीवन कितना अनमोल है यह जानने के लिए
कभी-कभी उसे जोखिम में डालना पड़ता है।
To know how precious life is
Sometimes he has to risk it.
48. भलाई करना हमारा कर्तव्य नहीं आनंद है
क्योंकि यह स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता है।
Good is our duty not pleasure
Because it increases health and happiness.
49. मदद करने के लिए सिर्फ धन की आवश्यकता नहीं
होती है उसके लिए एक सच्चे और अच्छे मन की
जरुरत होती है।
Not just the money needed to help
For that is a true and good mind
Is required
50. प्रशंसा पहले से तैयार की गई कोई वस्तु नहीं होती है
प्रशंसा तो केवल कर्मो से ही हासिल होती है।
Appreciation is not a pre-made item
Praise only comes from actions.
हमें आशा है कि आप सभी को हमारे द्वारा लिखे गए यह Aaj Ke Suvichar पसंद आये होंगे अगर ऐसा ही है तो कृपया इन आज के सुविचारों को शेयर जरूर करे तथा BestBooksHindi के फेसबुक पेज से जुड़े ताकि हर रोज आपको Suvichar पढ़ने को मिले।