आज का सुविचार – Aaj Ka Suvichar In Hindi

आज का सुविचार – Aaj Ka Suvichar In Hindi 

यहाँ पर आपके लिए 50 से भी अधिक Aaj Ka Suvichar दिए गए है। यह आज के सुविचार आपको असल जीवन में तररकी करने के लिए प्रेरित करेंगे। यहाँ पर दिए गए प्रत्येक Aaj Ke Suvichar को दोनों भाषाओ में प्रकाशित किया गया है ताकि आपको आज का सुविचार पढ़ने में आसानी तथा सरलता हो। तो आइये सुविचार पढ़ना शुरू करते है। 

आज का सुविचार - Aaj Ka Suvichar In Hindi
Aaj Ka Suvichar 

आज का सुविचार – Aaj Ka Suvichar 


1. जो व्यक्ति अपने क्रोध को स्वयं अपने ऊपर ही झेल 

लेता है वह व्यक्ति सदैव दुसरो के क्रोध से बचने में 
कामयाब होता है। 

The person who bears his anger on himself
It always takes that person to escape the wrath of others Is successful.


2. आपकी सोच हमेशा सकारात्मक और अच्छी होनी चाहिए
क्योंकि नजर का इलाज तो इस धरती पर संभव है 
किन्तु नजरिये का नहीं। 

Your thinking should always be positive and good
Because the cure for eyesight is possible on this earth
But not from the point of view.


3. यह हमेशा याद रखना कि मंजिल चाहे कितनी भी
ऊँची क्यों ना हो, उस मंजिल का रास्ता हमेशा 
पैरो के नीचे ही होता है। 

Always remember that no matter the floor
Always be the way to that destination, always
It is under the feet.


4. आपने अनुभव किया होगा कि फूलो की सुगंध केवल 
वायु की दिशा में फैलती है पर एक अच्छे आदर्श 
व्यक्ति की अच्छाइयां हर दिशा में फैलती है। 

You must have realized that the aroma of flowers is only Spreads in the direction of the wind but a good ideal A person’s goodness spreads in every direction.


5. जब आपको लगने लगे की लक्ष्य को पाना मुश्किल है तो 
असफलता के डर के कारण लक्ष्य को मत बदलिए बस 
अपने प्रयासों में थोड़े सकारात्मक बदलाव कीजिये। 

When you feel that it is difficult to achieve the goal, then Do not change the goal just because of fear of failure Make some positive changes in your efforts.


6. यह सुचिचार जिंदगी भर याद रखना कि बुरा वक्त
कभी हमारी जिंदगी में बताकर नहीं आता किन्तु 
हमे बहुत कुछ सच्ची बाते और अनुभव सीखा जाता है।

 

It is thought to remember that bad times throughout your life Never comes by telling in our life but We learn a lot of true things and experiences.


7. क्या आप अपनी तुलना दुसरो से करते है ? यदि हाँ तो
आज से ही करना बंद कर दीजिये क्योंकि सूरज
और चन्द्रमा चमकते जरूर है परन्तु दोनों 
अपने-अपने निश्चित समयावधि के दौरान चमकते है। 

Do you compare yourself to others? If yes then
Stop doing it today because the sun
And the moon definitely shines, but both
Shine during their fixed time period.


8. आधे से भी ज्यादा व्यक्ति सोये रहते है जब सूर्य की
पहली किरणें हमारे पृथ्वी लोक पर पड़ती है, 
इसलिए आपको भी अच्छे कर्म करते रहना है 
चाहे लोग आपकी तारीफ करे या ना करे। 

More than half of the people sleep when the sun
The first rays fall on our earth,
So you have to keep doing good deeds
Whether people praise you or not.

 
9. बेशक झूठे व्यक्ति की ऊँची आवाज सच्चे व्यक्ति 
को चुप करवा सकती है पर सच्चे व्यक्ति का मौन 
झूठे व्यक्ति की जड़ो को ही बर्बाद कर देता है। 
इसलिए हमेशा सत्यमेव जयते के रास्ते पर चलो।

Of course, the loud voice of the liar is the true person
Can silence you but the silence of the real person
It ruins the roots of the liar. So always follow the path of Satyamev Jayate.

10. जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए या जीतने के लिए 
आपके इरादे बड़े तथा बुलंद होने चाहिए क्योंकि हारने 
के लिए तो सिर्फ एक छोटा सा डर ही काफी होता है। 

Suvichar – Aaj Ka 


To do something big in life or to win
Your intentions should be big and high because the losers For that only a small fear is enough.


11. अगर आपको बनना ही है तो सिंह की तरह बनो 
सिंहासन की चिंता मत करो क्योंकि अगर आप सिंह 
की तरह बनते हो तो जहाँ आप बैठोगे वही आपका 
सिंहासन बन जायेगा। 

If you want to be you be like a lion
Don’t worry about the throne because if you lion
Like you are, where you sit will be your
Will become the throne.

 
12. यह हमेशा याद रखना कि आपके द्वारा किया गया एक
मामूली सा छोटा सा बदलाव आपकी जिंदगी की 
सफलता का सबसे बड़ा हिस्सा बन सकता है। 

Always remember that the one you did
A minor change in your life
Can be the biggest part of success.


13. कमजोर व्यक्ति तब रुक जाते है जब वह थक जाते है, 
परन्तु विजेता तब तक पसीना बहाता है जब तक 
मंजिल ना मिल जाये, जीत ना मिल जाये। 

Weak people stop when they are tired,
But until the winner sweats
Do not get the floor, do not win.


14. जब लोग आपसे पूछे की आप क्या काम करते हो तो 
इस सवाल का जवाब सोच-समझकर दीजियेगा क्योंकि
यह सवाल लोग आपको कितनी इज्जत देनी इसका
हिसाब लगाने के लिए पूछते है। 

When people ask you what work you do
Answer this question thoughtfully because
This question is how much people respect you
Ask to calculate.


15. कामयाब व्यक्ति अपने फैसलों से दुनिया बदल देते है 
जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने 
फैंसले ही बदल लेते है। 

Successful people change the world with their decisions While unsuccessful people fear their world
Fansley changes.


16. इस संसार में दुनिया एक ऐसी पुस्तक जिसे कभी भी पढ़ा
नहीं जा सकता लेकिन जमाना वो उस्ताद है जो हमे बहुत 
सारा ज्ञान और अनुभव सिखाता है। 

In this world, the world is the only book that ever read Can not go but the time is the master who we
Teaches all knowledge and experience.


17. क्रोध और आंधी की तुलना में दोनों सम्मान है क्योंकि क्रोध 
और आंधी के शांत होने के पश्चात ही पता चलता है कि 
कितना नुकसान हुआ है। 

There is more respect than anger and thunder because of anger And it is only after the thunderstorm cools down that What a loss.


18. समय और शब्दों का उपयोग सदैव अच्छे से करना
चाहिए क्योंकि ये दोनों ना तो दोबारा आते है और
ना ही हमको दोबारा मौका देते है। 

Always use time and words well
Because both of them neither come again and
Neither gives us a chance again.


19. आप कब सही थे यह कोई याद नहीं रखता लेकिन 
आप कब गलता थे यह हर कोई याद रखता है।

No one remembers when you were right
Everyone remembers when you were mistaken.

 

20. शब्दों की ताकत को कम मत आंकिये जनाब क्योंकि एक
छोटी सी हाँ तथा छोटी सी ना पूरी जिंदगी बदल सकती है। 

Do not underestimate the power 
words because one Little yes 
and little no can change the whole life.
Best Collection Of Aaj Ka Suvichar 

21. हर व्यक्ति को पानी की तरह बनना चाहिए जो अपना 
रास्ता खुद निर्मित करता हो पत्थर के जैसा कभी मत बनो 
जो दुसरो के रास्ते भी अवरुद्ध करता है तथा खुद भी 
वहीँ चिपका रहता है। 

Every person should become like water
Make your own way never be like the stone
Who blocks the way of others and also himself
It sticks there.


22. असफलता हमे अपनी गलती सुधारने और 
दोगुनी ताकत से सफल होने के प्रेरित करती है।

Failure to correct our mistake and
Inspires to succeed with double the strength.


23. माना कि यह दुनिया बुरी है सब जगह धोखा है, 
किन्तु हम तो अच्छे बने यार हमे किसने रोका है।

Believe this world is bad, cheat everywhere
But we have become a good man, 
who has stopped us?


24. खुद को बनाने में इतना वक्त लगा दीजिये 
कि दुसरो की बुराई करने का वक्त ही ना मिले। 

Take so much time to make yourself
That there is no time to do evil to others.


25. मैदान में हारा हुआ इंसान मैदान में जाकर 
दोबारा फिर से जीत हासिल कर सकता है 
परन्तु स्वयं के मन से हारा हुआ इंसान कभी 
जीवन में नहीं जीत सकता है। 

A loser in the field
Can win again
But a human loser never lost his mind
Can not win in life.


26. बदलना ही है तो अपनी खुशियों से दुनियां को 
बदलो, दुनिया की वजह से अपनी खुशियों को 
मत त्यागो। 

If you want to change the world with 
your happiness Change your happiness because of the world Do not leave.


27. जो व्यक्ति हर वक्त दुःख का रोना रोता रहता है 
उसके द्वार पर खड़ा सुख भी वापस लौटकर 
चला जाता है। 

The person who cries of grief all the time
The happiness standing at his door was also returned
He goes away.


28. ना लगाओ इतना वक्त यह तय करने में कि आपको 
क्या करना है वरना समय खुद तय कर लेगा कि 
आपका क्या करना है। 

Do not spend so much time deciding that you
What to do otherwise the time will decide itself
What do you have to do?


29. सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं पाया जा सकता है 
सफलता तो सिर्फ प्रयत्न करने पर ही मिलती है। 

Nothing can be achieved just by dreaming
Success is achieved only by trying.


30. उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं होता है 
जिसे आप उपयोग में नहीं लेते है। 

There is no benefit to that knowledge
Which you do not use.


आज के प्रेरणादायक सुविचार 

31. ज्ञान अतीत का वर्णन करने के लिए नहीं 
बल्कि भविष्य का निर्माण करने के लिए है। 

Knowledge not to describe the past
Rather it is to build the future.


32. जब आप कोई वादा लेते है तो वह एक आशा 
जगाता है किन्तु जब आप उसे पूरा कर लेते है 
तो वह भरोषा दिलाता है। 

When you make a promise, it is a hope
Wakes up but when you complete it
So he offers


33. कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बिना 
आप का साया भी धुप में आने पर ही मिलता है। 

Nothing gets in the world without hard work
Your shadow is also found only when you are in the sun.


34. सबसे पहले कठिन काम करना चाहिए क्योंकि 
कठिन कार्य पहले करने से सरल कार्य तो 
अपने आप होने लग जाते है। 

First of all, work hard because
Hard work before doing difficult tasks
Start happening on their own.


35. मेहनत एक ऐसी चाबी है जो बंद भाग्य के 
दरवाजे को भी खोलने पर मजबूर कर देती है। 

Hard work is the key to a closing fortune
It also forces the door to open.


36. ढोंग की जिंदगी से तो ढंग की जिंदगी अच्छी है। 

Life of style is better than pretense.

37. समझदार इंसान ना तो किसी की बुराई सुनता है 
और ना ही किसी इंसान की बुराई करता है। 

No wise person listens to anyone’s evil
Neither does evil to any human being.


38. आपको  जिंदगी के हर मोड़ से गुजरना चाहिए 
क्योंकि क्या पता कोई मोड़ आपकी मंजिल 
लेकर बैठा हुआ हो। 

You must go through every phase of life
Because no one knows your destination
You are sitting with


39. जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता है 
वह सही मायने में कुछ भी नहीं बदल सकता। 

A person who can’t change his mind
He cannot truly change anything.


40. खुशियाँ स्वस्थ रहने की सर्वश्रेष्ठ तथा अनमोल दवा है 
इसलिए आप भी खुश रहे तथा दुसरो को भी रखे। 

Happiness is the best and precious medicine to stay healthy Therefore, you should also be happy and keep others.
जीवन के लिए आज के सुविचार 


41. लोगो को हर चीज की कीमत पता होती है 
पर उसकी अहमियत नहीं पता होती है। 

People know the value of everything
But its importance is not known.


42. दुनिया में एक ही अच्छाई है वह है ज्ञान 
और दुनिया में एक ही बुराई है वो है अज्ञानता। 

The only goodness in the world is knowledge
And the only evil in the world is ignorance.


43. सच बोलने की आदत हमे हर परिस्थिति का 
सामना करने का साहस और विश्वाश देती है।

The habit of telling us the truth about every situation
It gives courage and confidence to face.

44. खुशी के काम से खुशी नहीं मिलेगी 
लेकिन खुश होकर कार्य करोगे तो परिणाम 
और खुशियां दोनों मिलेगी। 

Happiness will not bring happiness
But if you work happy then the result
And happiness will be found both.


45. जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को 
करने में है जिसे दूसरे लोग कहते है कि यह 
काम तुम नहीं कर पाओगे। 

The greatest happiness in life is that work
Doing what other people say it is
You will not be able to do work.


46. हम जो दुसरो को देते है वह हमारे पास ही 
लौटकर आता है चाहे वो इज्जत हो या सम्मान। 

We have what we give to others
He comes back whether he is respected or respected.


47. जीवन कितना अनमोल है यह जानने के लिए 
कभी-कभी उसे जोखिम में डालना पड़ता है। 

To know how precious life is
Sometimes he has to risk it.


48. भलाई करना हमारा कर्तव्य नहीं आनंद है 
क्योंकि यह स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता है। 

Good is our duty not pleasure
Because it increases health and happiness.


49. मदद करने के लिए सिर्फ धन की आवश्यकता नहीं 
होती है उसके लिए एक सच्चे और अच्छे मन की 
जरुरत होती है।

Not just the money needed to help
For that is a true and good mind
Is required 

50. प्रशंसा पहले से तैयार की गई कोई वस्तु नहीं होती है 
प्रशंसा तो केवल कर्मो से ही हासिल होती है। 

Appreciation is not a pre-made item
Praise only comes from actions.


हमें आशा है कि आप सभी को हमारे द्वारा लिखे गए यह Aaj Ke Suvichar पसंद आये होंगे अगर ऐसा ही है तो कृपया इन आज के सुविचारों को शेयर जरूर करे तथा BestBooksHindi के फेसबुक पेज से जुड़े ताकि हर रोज आपको Suvichar पढ़ने को मिले। 


 




Leave a Comment