Good Night Thoughts - Read This Every Night Before You Sleep
आज का दिन बहुत ही अच्छा था। आज मेने अपने हर काम को पुरे दिल और दिमाग से किया। आज जो कुछ भी मेने सीखा जो कुछ भी समझा या जो कुछ भी अनुभव किया। उससे में पूरी तरह से संतुष्ट हूँ। मेरा शरीर मेरा मन मेरी बुद्धि और मेरी आत्मा पूरी तरह से शांत है।
Good Night Thoughts In Hindi
आज का दिन मेरे गुजरे हुए दिनों से अच्छा था और आने वाले दिन भी अच्छे होंगे। में बहुत खुश हूँ और बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूँ। मुझे किसी भी तरह की कोई चिंता नहीं है। कोई डर नहीं है, कोई बंधन नहीं है, मेरी कोई सीमा नहीं है। में हर तरह के बंधनो से आजाद हूँ।
Good Night
ये पूरी ही श्रष्टि मेरी ही मदद में लगी है, मुझे एक बेहतर इंसान बना रही है। में हर रोज कुछ नया सीखता हूँ और आज मेने जो कुछ भी सीखा उसके लिए में दिल से शुक्रगुजार हूँ और कल कुछ नया सिखने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ। मेरी सोच सबसे अलग है। मेरी परिश्थितियां सबसे अलग है।
में सबसे अलग हूँ इसलिए मेरी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। में सिर्फ यह शरीर नहीं हूँ, में पूरा का पूरा ब्रह्माण्ड हूँ और इस ब्रह्माण्ड की पूरी शक्तियां मेरे बाहर नहीं मेरे शरीर के अंदर हैं।
Good Night Thoughts Hindi
में और मेरा शरीर हर बुराई से मुक्त हो रहा है जिससे मेरा मन और भी अत्यधिक शांति के साथ आनंदित हो रहा है। और में अपने अंदर की आवाज को सुन पा रहा हूँ। आज मुझे पूरा यकींन है कि आज मेरी जिंदगी में जो भी मुश्किलें है वो मेरे आने वाले दिनों में सफलता का राज बनेगी।
जब में श्वाश लेता हूँ तो सकारात्मक सोच से भर जाता हूँ में अपनी बाहर जाती हुई हर एक साँस के साथ अपने अंदर मौजूद नकारात्मक विचारो को बाहर निकाल देता हूँ।
Good Night Thoughts
जो कुछ भी मेरे साथ होता है वो मेरे अच्छे के लिए होता है। मुझे खुद के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है। अपनी अन्तरात्मा की आवाज सुनकर उसके अनुसार चलना ही मेरे जीवन लक्ष्य है।
में सबसे प्यार करता हूँ और सब मुझसे प्यार करते है। मुझे किसी से भी कोई आपत्ति नहीं है, और जिन्होंने जाने-अनजाने में मेरे साथ कुछ गलत किया उन्हें में पुरे दिल से माफ़ करता हूँ और अतीत में मुझसे जो भी गलतियां हुयी उन्हें में ह्रदय से स्वीकार करता हूँ तथा खुद को माफ़ करता हूँ।
Good Night - सोने से पहले
मेरा ध्यान गुजरे हुए कल पर नहीं बल्कि मेरे आने वाले कल पर है। कल मुझे जो कुछ भी करना है उसके बारे में मेने अच्छे से सोच लिया है , और में अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर तरह से तैयार हूँ, आज जो कुछ भी मेरे पास है, और जो लोग भी मेरे साथ है, उन सब के लिए में अपने दिल से शुक्रगुजार हूँ।
मेरी जिंदगी में जो कुछ भी हो रहा है , बहुत अच्छा है , या जो कुछ भी होगा बहुत अच्छा होगा। सब मेरा भला चाहते है, और में सबका भला चाहता हूँ, मेरे दिल में सबके लिए प्रेम है और करुणा है।
मेरे दिल से बस एक ही दुआ निकल रही है कि सबका भला हो, सब स्वस्थ रहे, सब की बुद्धि सही दिशा में चले और सबकी जिंदगी खुशियों से भर जाये।
Good Night Thought - अच्छी बाते सोने से पूर्व पढ़ने के लिए
हर चिंता और हर परेशानी को दूर करके में सोने जा रहा हूँ और कल सुबह में एक नयी उमंग के साथ उठूंगा और अपनी जिंदगी की एक नयी शुरुआत करूंगा।
अब ये आराम का वक्त है और मेरा शरीर, मेरी बुद्धि, मेरा मन पूरी तरह से शांत है, शांत है।
हेल्लो मित्रो में लोकेश रेशवाल यदि आपको मेरे यह विचार पसंद आये हो तो कृपया इस लेख को पांच व्यक्तियों तक शेयर करे तथा उन्हें भी पांच व्यक्तियों को शेयर करने के लिए कहे ताकि हमारी मेहनत जनहित में काम आये । और इस लेख के प्रति आपके क्या विचार है, आपकी सोच में कैसे बदलाव हुए हमे कमेंट में जरूर बताये।
आप सब का मेरे विचार पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया।
No comments:
Post a Comment