बात सीधी – A Funny Poem In Hindi

बात सीधी – A Funny Poem In Hindi 

दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके साथ एक ऐसी Funny Poem In Hindi में साझा कर रहे है जो सिर्फ एक बात पर टिकी हुयी है जिसे कवी कविता में include करना चाहता है पर बात सीधे होने का नाम ही नहीं ले रही वो तो टेढ़ी से टेढ़ी होती जा रही थी। दोस्तों यह Funny Poem कक्षा बारह की हिंदी कविता संग्रह से ली गई है। यदि आपको हमारी Funny Poem In Hindi पसंद आये तो शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले दोस्तों। 

Funny Poem In Hindi – बात सीधी थी पर 


बात सीधी थी पर एक बार

भाषा के चक्कर में 

जरा टेडी फंस गई 

उसे पाने की कोशिश में 

भाषा को उल्टा-पलटा 

तोडा-मरोड़ा 

घुमाया फिराया 

कि बात या तो बने 

या फिर भाषा से बाहर आये 

लेकिन इससे भाषा के साथ-साथ

बात और भी पेचीदा होती चली गयी 

सारी मुश्किल को धैर्य से समझे बिना

में पेंच को खोलने के बजाये 

उसे बेतरह कस्ते चला जा रहा था 

क्योकि इस करतब पर मुझे 

साफ़ सुनाई दे रही थी 

तमाशबीनो की शाबासी और वाह-वाह

आख़िरकार वही हुआ जिसका मुझे डर था 

जोर जबरदस्ती से 

बात की चूड़ी मर गई 

और वह भाषा में बेकार घूमने लगी 

हार कर मेने उसे कील की तरह 

उसी जगह ठोक दिया 

ऊपर से ठीकठाक 

पर अंदर से न तो उसमे कसाव था 

और न ताकत 

बात ने, जो एक शरारती बच्चे की तरह 

मुझसे खेल रही थी 

मुझे पसीना पोछते देखकर पूछा 

क्या तुमने कभी भाषा को 

सहूलियत से बरतना नहीं सीखा। 

आखिरकार वही हुआ 

बात सीधी थी पर 

टेढ़ी हो गयी। 

आपको Funny Poem In Hindi की कोनसी पंक्ति से सबसे अच्छी लगी हमे कमेंट में जरूर बताये। और हां इसे शेयर करना बिलकुल भी ना भूले। 









Leave a Comment