सर्वनाम किसे कहते है ? परिभाषा, भेद, प्रकार
सर्वनाम किसे कहते है ? सर्वनाम की परिभाषा ? ( Sarvanam Ki Pribhasha )
संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते है। जैसे में, तुम, वे, वहां आदि।
सर्वनाम के कितने भेद होते है ? सर्वनाम के कितने प्रकार होते है ? ( Sarvanam Ke Bhed )
सर्वनाम के छः भेद या प्रकार होते है –
1. पुरुषवाचक सर्वनाम
2. निश्चयवाचक सर्वनाम
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
4. संबंधवाचक सर्वनाम
5. प्रशनवाचक सर्वनाम
6. निजवाचक सर्वनाम
मुख्य सर्वनाम की परिभाषाये –
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा तथा उदाहरण
जो सर्वनाम वक्ता ( बोलने वाला ), श्रोता ( सुनने वाला ), या किसी अन्य व्यक्ति के बारे में प्रयोग में आते है, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते है –
1. उत्तम पुरुष ( बोलने वाला ) – जैसे में, हम, मैंने, हमने आदि।
2. मध्यम पुरुष ( सुनने वाला ) – जैसे तू, तुमने, तुम, आप।
3. अन्य पुरुष – जैसे वह, वे, उसने, उन्होंने, उसका इत्यादि।
(B) निजवाचक सर्वनाम किसे कहते है ? उदाहरण दीजिये ?
जिस सर्वनाम शब्द का प्रयोग कर्ता स्वयं के लिए करता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते है। जैसे आप , अपने आप।
अन्य लेख पढ़े –