आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ Aaj Ka Suvichar के रूप में एक छोटी सी कहानी पेश कर रहे है, आज का सुविचार है तो छोटा सा पर आपको जीवन की एक अच्छी सीख देने वाला है। आज का यह सुविचार एक गरीब व्यापारी के रूप में आपके सामने प्रदर्शित किया गया है।
''आज का सुविचार''
आपके पास जो है उसी में संतोष कीजिये !
आज का सुविचार - Aaj Ka Suvichar
कितने खुशनसीब होते है हम जब हमारे पास अच्छी नौकरी, अच्छी सैलेरी और हमारा प्यारा पूरा परिवार साथ होता है। पर क्या यह दुनिया के हर एक इंसान के पास होता है ? इंसान के पास भले ही कितनी ही धन-दौलत क्यों ना हो यदि उसके पास एक प्यारा सा हंसी खुशी वाला परिवार नहीं है तो शायद वह मनुष्य कभी खुश नहीं रह पता होगा, पर यदि एक गरीब इंसान जिसके पास गुजारा चलाने के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है परन्तु एक खुशियाँ देने वाला परिवार है तो वह मनुष्य सदैव खुश रहता है।
इंसान की खुशनसीबी का सबसे बड़ा कारण माँ होती है। चाहे वह मनुष्य इस बात को माने या ना माने पर माँ जिसके पास होती है वह दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान होता है। इस संसार में माँ का स्थान भगवानो तथा परमपिता परमेश्वर से भी ऊँचा माना गया है माँ को भगवान से भी ऊँचा दर्जा दिया गया है। इसीलिए तो कहते है माँ के चरणों में स्वर्ग होता है। जिस घर या स्थान पर देवी माँ की पूजा और सम्मान होता है उस घर या स्थान में धन-दौलत और खुशियां अपने आप आती रहती है।
माँ के आँचल के साये में सोना हर इंसान के नसीब में नहीं होता इसका दर्द और कमी वही व्यक्ति समझ सकता है जिसके पास माँ नहीं है। आजकल कुछ लोग पत्थरो को पारस मानने लगे है जबकि असली पारस और ममता तो माँ का प्यार और दुलार है।
चलिए आपको एक इंसान की कहानी सुनाता हूँ, एक गांव में एक व्यापारी रहता था उसके पास माँ के साथ-साथ हँसता खेलता हुआ परिवार था। उसके परिवार के सभी व्यक्तियों में प्यार और स्नेह का गहरा रिश्ता था। व्यापारी गांव में पुरे परिवार के साथ रहता परन्तु उसके व्यापर की आमदनी कम हुआ करती थी पर इतनी तो हो जाती थी कि वह अपने परिवार का लालन-पालन कर सके। व्यापारी थोड़ा लालची था उसे ज्यादा आमदनी की लालसा रहती थी, एक दिन अधिक पैसे कमाने की चाह में वह प्रदेश चला गया। वहां जाकर व्यपारी और ज्यादा लालच के दलदल में फंसता गया। इधर गांव में उसकी माँ बीमारी से जूझ रही थी। व्यापारी कार्य में इतना व्यस्त हो गया कि वह माँ को एक बार भी गांव में देखने नहीं आ सका।
कुछ दिनों के उपरांत उसकी माँ और उसका परिवार उससे हमेशा के लिए दूर हो गया। एक दिन आया जब उस व्यापारी के पास धन-दौलत, शोहरत तथा आगे पीछे गाड़ियां, नौकर थे मगर शायद अब वो चेन से सो भी नहीं पा रहा था क्योकि उसे हर वक्त चोरो और लुटेरों का डर सत्ता रहा था। इस समय उसके पास अपना कोई नहीं था ना ही माँ के साये का आँचल था। अब वो व्यापारी रात और दिन अपने पुराने दिनों तथा अपने परिवार के बारे में सोचता रहता जिससे उसका स्वास्थ्य दिन-ब-दिन बिगड़ता गया। जब भी हर रात को सोने जाता उसे माँ की याद आती, माँ के आँचल की याद आती, माँ की लोरियां सुनने का दिल करता पर पछताने के अतिरिक्त उसके पास कोई चारा नहीं था क्योकि माँ नहीं थी।
इसीलिए कहते है प्यारे मित्रो आपके पास जितना है उसी में संतोष कीजिये और माँ का सम्मान कीजिये जिंदगी में हमेशा खुशियां छाई रहेगी।
आपको आज का सुविचार कैसा लगा हमे हमारे फेसबुक पेज पर मैसेज करके जरूर बताये। साथ ही इसे शेयर भी कर दे अपने माँ के सम्मान के रूप में।
Related Post :-
शानदार 201 सुविचार
Anmol Vachan In Hindi
Golden Thoughts Of Life In Hindi
Life Changing Quotes In Hindi
Latest Good Morning Suprabhat Quotes
Related Post :-
शानदार 201 सुविचार
Anmol Vachan In Hindi
Golden Thoughts Of Life In Hindi
Life Changing Quotes In Hindi
Latest Good Morning Suprabhat Quotes
No comments:
Post a Comment