आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ PHD Full Form से जुड़े हुए हर एक FAQ के Answer देने वाले है, इस लेख के अंतर्गत आपको निम्नलिखित Questions और Query का जवाब हिंदी में बताया गया है।
PHD COURSE से जुड़े हुए महत्वपूर्ण सवाल जो आपको जरूर जानने चाहिए –
1. PHD KYA HAI – पीएचडी क्या है ?
2. PHD FULL FORM क्या होती है ?
3. पीएचडी फुल फॉर्म हिंदी में क्या होती है ?
4. PHD COURSE की Duration कितने साल या वर्ष की होती है ?
5. PHD KAISE KARE – पीएचडी कैसे करे ?
6. पीएचडी में कौन-कौन से विषयो का समावेश होता है ?
7. पीएचडी कोर्स की प्रक्रिया कैसे सम्पन होती है ?
8. PHD DEGREE लेने के क्या फायदे है ?
इस लेख में हम उपरोक्त सभी Query या प्रशनो का जवाब आपको क्रमानुसार देने वाले है, तो चलिए PHD से संबंधित सारी जानकारी को इन प्रशनो के माध्यम से जानते है –
1. PHD KYA HAI – पीएचडी क्या है ?
पीएचडी शिक्षा के क्षेत्र में एक उच्चस्तरीय डिग्री कोर्स है। पीएचडी कोर्स में प्रवेश Entrance Exam के आधार पर होता है। Entrance Exam के लिए वे सभी व्यक्ति Eligible होते है जिनके पास Master Degree का सर्टिफिकेट प्राप्त रहता है अर्थात वे छात्र, छात्रा या कॉलेज स्टूडेंट्स या अन्य व्यक्ति PHD EXAM दे सकते है जो मास्टर डिग्री का सम्पूर्ण कोर्स पास कर चुके है जैसे M.SC, B.COM, M.A. PHD की Degree कम्पलीट करने वाले हर व्यक्ति को उसके नाम के आगे ड़ॉ. की उपाधि या टाइटल लगाने का सर्टिफिकेट प्राप्त होता है अर्थात पीएचडी का सम्पूर्ण कोर्स पूरा कर लेने के बाद उस व्यक्ति के नाम के आगे Do. या ड़ॉ. का टाइटल लगा दिया जाता है।
जैसे उदाहरण – सामान्य नाम – लोकेश कुमार।
पीएचडी डिग्री लेने के बाद नाम – ड़ॉ. लोकेश कुमार।
2. PHD FULL FORM क्या होती है ?
PHD की Full Form – ”Doctor Of PhilosoPhy” होती है। जबकि हिंदी में भी पीएचडी की फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसोफी ही होती है। Doctor Of Philosophy को short name PH.D या PHD के नाम से जाना जाता है। हिंदी में इसे डायरेक्ट पीएचडी लिखकर या बोलकर ही सम्बोधित किया जाता है।
3. पीएचडी फुल फॉर्म हिंदी में क्या होती है ?
पीएचडी की हिंदी में फुल फॉर्म “डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी” होती है। जैसा की आपने उपरोक्त पेराग्राफ में भी जाना था कि phd की फुल फॉर्म हिंदी तथा अंग्रेजी में एक समान होती है, केवल इनमे लिखने का ही अंतर देखा जा सकता है।
4. PHD Course की Duration कितने वर्ष या साल की होती है ?
पीएचडी कोर्स की Duration भारत में 4 साल की होती है अर्थात पीएचडी का कोर्स कम्पलीट करने में आपको कम से कम चार साल का समय लगता है, परन्तु कई व्यक्तियों को पीएचडी करने में चार वर्ष से भी अधिक का समय लग सकता है यह उनकी Research Process पर Defend करता है। Japan, France तथा United Kingdom देशो में PHD Course की Duration 3 Year की होती है।
5. PHD Kaise Kare पीएचडी कैसे करे ?
पीएचडी करने के लिए आपको सबसे पहले PHD Entrance Exam देने के लिए PHD Eligibility Criteria को पूरा करना पड़ता है।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा देने के लिए Eligibility Criteria –
- आपकी Graduation Degree पूरी होनी चाहिए अर्थात B.sc, B.A., B.com या B.tech डिग्री में से कोई एक आपके पास होनी चाहिए।
- आपकी मास्टर डिग्री पूरी होनी चाहिए तथा Master Degree 55%-60% मार्क्स के साथ पास की हुयी होनी चाहिए। कुछ कॉलेजो में यह मार्क्स कम या ज्यादा भी हो सकते है।
पीएचडी करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी प्रवेश परीक्षा में Qualify होना पड़ता है। इसके उपरांत परीक्षा के परिणाम के आधार पर पीएचडी की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। फिर आपको कॉउंसलिंग में हिस्सा लेना होता है इसके पश्चात् आपको PHD Course करने के लिए कॉलेज आवंटित कर दी जाती है। जहाँ पर चार वर्ष तक रिसर्च करके पीएचडी की पढाई पूरी करनी होती है। इस प्रकार से पीएचडी कोर्स किया जाता है।
क्या आप जानते है – ओके का फुल फॉर्म क्या होता है ?
6. पीएचडी में कौन-कौन से विषयो का समावेश होता है ?
पीएचडी करने के लिए आपको अपना मनपसंदीदा Subject चुनने की आजादी होती है, पीएचडी के कुछ विषयो की सूची निचे दी गयी है –
- हिंदी
- अंग्रेजी
- एग्रीकल्चर
- इतिहास
- ग्रह विज्ञान
- फॉर्मेसी
- रसायन विज्ञान
- जीवविज्ञान
- भौतिक विज्ञान
- अकॉउंटिंग
- प्राणी विज्ञान
- ललित कला
- बॉटनी
- सर्जरी
- इतिहास
- हिंदी व्याकरण
7. पीएचडी कोर्स की प्रक्रिया कैसे सम्पन होती है ?
पीएचडी कोर्स की प्रक्रिया निम्न स्टेप के अनुसार सम्पन होती है –
- पहला स्टेप – सबसे पहले एलिजिबिलिटी पूरी करना।
- दूसरा स्टेप – प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करना।
- तीसरा स्टेप – मेरिट लिस्ट में स्थान पक्का करना।
- चौथा स्टेप – कॉउंसलिंग में भाग लेना।
- पांचव स्टेप – आवंटित की गयी कॉलेज में एडमिशन करवाना।
- छठा स्टेप – चार साल कड़ी मेहनत के साथ रिसर्च करना।
- सातवां स्टेप – ड़ॉ. का टाइटल प्राप्त करते हुए पीएचडी कोर्स पूरा करना। विषयो के बारे में
8. PHD करने के क्या फायदे है ?
- पीएचडी करने के बाद आपका सामान्य नाम ड़ॉ. से शुरू होता है जिसे प्रोफेशनल नाम कहा जाता है यह आपको प्राप्त होता है।
- पीएचडी करने के बाद कॉलेज प्रोफेसर के लिए आप एलिजिबल हो जाते है।
- किसी एक फील्ड में एक्सपर्ट का दर्जा पीएचडी करने वाले को प्राप्त हो जाता है।
- पीएचडी करने के उपरांत आप रिसर्च करने के लिए स्वतंत्र होते है।
- पीएचडी की High Professional डिग्री होती है जिसे प्राप्त करना बहुत गर्व की बात होती है।
इस लेख में आपने क्या जाना
इस लेख में आपने PHD Full Form को जानने के साथ-साथ PHD Course से जुड़े हुए महत्वपूर्ण FAQ जैसे – PHD Eligibility Criteria, PHD Kaise Kare, पीएचडी क्या है, पीएचडी की फुल फॉर्म हिंदी में, पीएचडी करने के फायदे, पीएचडी की प्रक्रिया तथा duration कितने वर्ष की होती है, पीएचडी विषयो में कौन-कौन से विषय आते है इनके बारे में हिंदी में जाना।
हमे उम्मीद है आपको हमारा यह लेख PHD Full Form जरूर पसंद आया होगा। इसे शेयर जरूर करे तथा कुछ भी पूछना हो तो बेस्ट बुक के फेसबुक पेज पर पूछ सकते है।
क्या आपने यह पढ़ा –