टॉप दस बेस्ट शिक्षाप्रद सुविचार हिंदी में
( Suvichar Hindi )
परमात्मा कभी हमारा भाग्य नहीं लिखता जीवन के हर कदम पर हमारी सोच, हमारे व्यवहार एवं हमारे कर्म ही है हमारा भाग्य लिखते है।
आजकल लोग दीखते कुछ और है और होते कुछ और है ! भला इसी में है हम अपना कार्य खुद करे।
सफल होने के लिए मेरे तीन हथियार पहला खुद से करो मजबूत वादा दूसरा करो मेहनत हद से ज्यादा तीसरा इरादा रखो हमेशा मजबूत
आमदनी ज्यादा न हो तो खर्चो पर नियंत्रण रखिये,जानकारी पर्याप्त ना हो तोशब्दों पर नियंत्रण रखिये।
लम्हो की एक किताब है जिंदगी सांसो और ख्यालो का हिसाब है जिंदगी कुछ जरूरते पूरी, कुछ ख्वाइशे अधूरी बस इन्ही सवालों का जवाब है जिंदगी।
जिंदगी में हम कितने सही है औरकितने गलत है, ये सिर्फ दो ही शख्स जानते है, परमात्मा और अपनी अंतरात्मा।
वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है जो कल अपना था , वही बेगाना बन जाता है, जिस पर होती कभी खुद से ज्यादा उम्मीद वही हमे तन्हा छोड़ जाता है।
हर इंसान के जीवन में दुःख कभी ना कभी जरूर आता है और दुःख में ही हमारी असली परीक्षा होती है।
अगर कोई इंसान आपको तकलीफ देने लगे तो उससे दूर हो जाना बेहतर है, क्योकि कड़वा घुट रोज पिने से अच्छा है, दिल पर पत्थर रखकर एक बार में ही पी ले।
कोई हमारा बुरा करे ये उनका कर्म है,लेकिन हम किसी का बुरा न करे ये हमारा धर्म है।
अभी पढ़े :-
No comments:
Post a Comment