Subh Vichar – भगवान के शुभ विचार [ TOP 10 ]

Subh Vichar - कृष्ण शुभ विचार



Subh Vichar – सकारात्मक विचारो को ही शुभ विचार भी कहा जा सकता है। अच्छे विचार मनुष्य के दिल की गहराइयों में उतरकर दिल को सुकून पहुंचाते है, जीवन को बेहतर बनाने की प्रेरणा देते है। आज यहाँ पर हम आपके साथ श्री कृष्ण भगवान के Subh Vichar In Hindi में साझा कर रहे है। 


कृष्ण शुभ विचार 

कृष्णा ने राधा से पूछा,
ऐसी जगह बताओ जहाँ में नहीं हूँ,
राधा ने मुस्कराते हुए कहा,
मेरे नसीब में,
राधा ने कृष्णा से पूछा,
हमारा विवाह क्यों नहीं हुआ ?
कृष्णा मुस्कराये,
और बोले,
राधे……
विवाह में दो लोग जरुरी होते है,
और हम तो एक है !


मुश्किलों से कहदो उलझा ना करो हमसे,

हमे हर हाल में जीने का हुनर आता है !


करम तेरा अच्छा तो,
किस्मत भी दासी होगी तेरी,
नियत अगर सच्ची हो तो 
खुशहाली अच्छी होगी !


अहंकार में तीनो गए,
धन, वैभव और वंश,
यकीन ना हो तो देख लो,
रावण, कौरव और कंश !


जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता है,
कुछ पाकर हर कोई मुस्कराता है,
पर जिंदगी वही जीता है,
जो सब कुछ खोकर भी मुस्कराना 
जानता है !


हौशलों की तरकश में कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो,

हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जितने की उम्मीद जिन्दा रखो !


एक आदमी ने लोगो को एक चुटकला सुनाया,
सब लोग बहुत हँसे,
उसने वही चुटकला दोबारा सुनाया तो 
कम लोग हँसे,
उसने वही चुटकला फिर सुनाया,
इस बार एक भी लोग नहीं हंसा,
फिर उस आदमी ने एक बहुत ही प्यारी 
बात बोली –
”अगर तुम लोग एक खुशी को लेकर बार 
बार खुश नहीं हो सकते, तो फिर एक ही 
गम को लेकर बार बार क्यों रोते हो”


वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,

इंसान वही है जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल वकत अपनी तस्वीर 
ही बदल दे !


आपका असली मुकाबला अपने आप से है,

अगर आप अपने आप को बीते हुए कल 
से बेहतर बनाते रहे तो यकीन मानिये,
आपका आनेवाला कल उज्जवल है !


अगर लगने लगे की लक्ष्य 
हासिल नहीं हो पायेगा,
तो लक्ष्य को नहीं प्रयासों को 
बदल लीजिये !



कृष्ण भगवान के भक्त इन Subh vichar को शेयर जरूर करे। 

अधिक पोस्ट –

शानदार 201 सुविचार | Suvichar In Hindi

Golden Thoughts Of Life In Hindi

अनमोल वचन

शिक्षाप्रद सुविचार

खूबसूरत सुविचार




Leave a Comment