TOP 10 अनमोल वचन - Anmol Vachan In Hindi With Images
जीने का बस यही अंदाज रखो,जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज करो।
जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है,वो लम्हा संवार लो जहाँ जिंदगी खड़ी है।
इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती होगी, लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो उसकी वाणी, विचार, एवं कार्यो से ही होती है।
Anmol Vachan In Hindi
यदि आपमें कामयाबी पाने का जूनून सवार है तो फिर मुश्किलों की क्या औकात रोकने की।
बहुत सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उनको जिन्हे खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता।
बुरा वक्त उतनी तकलीफ नहीं देता जितना बुरे वक्त में मुँह मोड़ने वाले दे जाते है।
किसी पर अधिकार जताने से पूर्व कर्तव्य का पालन भी आवश्यक है।
अगर आपको विजेता बनना है तो खुद पर भरोसा करना होगा कि आप बेस्ट है।
Anmol Vachan With Images
हम किसी को पसंद करते है तो उसकी बुराइयां भूल जाते है,जब किसी को नापसंद करते है तो उसकी अच्छाइयां भूल जाते है।
जिस पर आपका वश ना हो उसके लिए दुखी रहना बेवकूफी है।
इन ANMOL VACHAN को शेयर करते हुए आगे बढ़े !
No comments:
Post a Comment