100 मजेदार जोक्स चुटुकले – Jokes In Hindi
लड़की – तुम्हारा मोबाइल बहुत अच्छा है ! कितने का है ?
लड़का – रेस में जीता था।
लड़की – कितने लोग थे रेस में ?
लड़का – मोबाइल शॉप का मालिक ! तीन पुलिस वाले और में !
****************************************************************************
LOCKDOWN में और कोई सजा मिली हो ना मिली हो !
पर इतना जरूर पता चल गया की आलू से वफादार सब्जी
कोई नहीं ! रोज आलू खा खा के दिमाग ख़राब हो गया है !
*******************************************************
भारतीय मातायें इतना पीटती है कि चूड़ी तक टूट जाये
अगर चूड़ी टूट जाये तो एक राउंड फिर से पीटती है
और कहती है चूड़ी तेरे कारण से टूटी है ! हाय राम।
*******************************************************
कोलगेट – माँ का भरोसा और डेंटिस्ट का सुझाया नंबर 1 ब्रांड
डेटॉल – माँ माने डेटॉल का धुला सुपर चाँद
एवेरेस्ट – टेस्ट में बेस्ट मम्मी और एवेरेस्ट
बेचारे पापा को कोई पूछता ही नहीं जबकि में हूँ
पापा का ओरिजिनल ब्रैंड
******************************************************
Chutkule Funny Jokes In Hindi
एक जमाना था जब लोग प्यार में अमर होते थे
फिर समय आया तो लोग प्यार में अंधे हो गए है
अब तो साला वो समय है की लोग प्यार में तोतले
हुए जा रहे है – मेरे बाबू ने थाना थाया त्या !
******************************************************
WHATSAPP की बीमारी –
एक आदमी को उसका ससुर जूते मार रहा था !
राहगीर -क्यों मार रहे हो भाई इसको ?
ससुर – मेने इसको 50 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल से WHATSAPP MESSAGE किया था कि तू बाप बन गया है साले ने इसको भी 100 लोगो को फॉरवर्ड कर दिया।
*******************************************************
आज मेने एक पढ़ी लिखी लड़की का स्टेटस पढ़ा
मेरा दिमाग एक दम सुन्न हो गया उसमे लिखा था
न में शादी करूंगी और न ही अपने बच्चो को करने दूंगी !
******************************************************************************
एक लड़का दूसरे लड़के से तुम्हे एक बात बताता हु
दूसरा लड़का – बता तो डील में आके बताएगा क्या
पहला लड़का – तो सुन….
जिसको बिलकुल समझ नहीं थी
उसके तीन अस्पताल थे
दो बंद रहते थे एक खुलता ही नहीं था
जो खुलता नहीं था उसमे तीन पंखे थे
दो बंद थे एक चलता ही नहीं था
जो चलता नहीं था उसको तीन मिस्त्रियो के पास ले गए
दो को काम आता नहीं था एक से काम होता नहीं था
जिससे काम नहीं होता था उसके तीन नौकर थे
दो आते नहीं थे एक घर पर रहता था
जो घर पर रहता था उसके तीन बीवियां थी
दो घरवालों के थी तो एक मायके में थी
जो मायके में थी उसके तीन बॉयफ्रेंड थे
दो अंधे थे और एक को दिखाई नहीं देता था
जिसको दिखाई नहीं देता था उसके पास तीन लैपटॉप थे
दो ख़राब पड़े हुए थे तो एक चलता नहीं था
जो चलता नहीं था उसमे तीन गेम थे
दो स्टॉर्ट ही नहीं होते थे और एक हैंग हो जाता था
जो गेम हैंग हो जाता था उसको तीन व्यक्तियों ने बनाया था
उसमे से दो मर गए थे तो एक शांत हो गया था।
पहला लड़का – कैसी लगी मेरी बात
दूसरा लड़का – भाई तेरी बात सुनकर तो में खुद हैंग गया।
************************************************************************
जोक्स चुटकुले
पहला लड़का – तो दूसरी सुन
मेरी बीवी को एक लड़के ने छेड दिया
दूसरा लड़का – फिर तूने क्या किया
पहला लड़का – मेने उसको तीन रेपट लगाई जिसमे से दो तो टल गयी और एक मिस हो गयी।
दूसरा लड़का – वाह यार तू तो बहुत ताकतवर है।
******************************************************
अब तू मेरी कहानी सुन
पहला लड़का – तो सुना
मेरे गांव में तीन कुम्हार रहते थे
उसके पास तीन व्यक्ति आये
दो के पैर नहीं थे तो एक लूला था
तीनो ने तीन तीन मटकियां खरीदी
जिसमे से दो फूटी हुयी थी तो एक बाज नहीं रही थी
जो बाज नहीं रही थी उसमे उसमे चावल बनाये तीन
जिसमे से दो तो छांट गए और एक सिजा ही नहीं
हमारे घर तीन मेहमान आये
दो ने व्रत रखा था और एक ने उपवास
******************************************************
एक बूढ़ा बस में सीट पर अकेला बैठा हुआ था
तभी एक बुढ़िया बस में आकर बूढ़े के बगल में बैठ गयी
कुछ देर बाद बुढ़िया ने बूढ़े से कहा – कहाँ जा रहे हो अंकल ?
तो बेचारा बूढ़ा चुप बैठा रहा !
शैतान बुढ़िया फिर बोली – अंकल जी कहाँ जा रहे हो ?
अब बेचारे बूढ़े से चुप नहीं रहा गया और बोला – बेटी तू बहुत सुन्दर है, जवान है तेरे खातिर लड़का देखने जा रहा हूँ।
Jokes In Hindi | Chutukle In Hindi
********************************************************
जिन्दगी में हमेशा हँसते रहो मुस्कराते रहो
क्योकि पता नहीं भविष्य में सामने के दो
दांत कब टूट जाये।
आज दुनिया को रोहित मेहरा की बहुत कमी खल रही है
आज यदि वो जिन्दा होते तो COVID-19 का ANTITOD
बना दिए होते।
*******************************************************
टीचर ने एक स्टूडेंट के पुरे लंच को खा लिया
और डकारते हुए बोला –
बेटा घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे ना
कि मेने तेरा लंच खा गया
स्टूडेंट मासूमियत के साथ बोला नहीं सर में
कह दूंगा मेरे लंच को एक बड़ा काला कुत्ता खा गया।
*******************************************************
ऑनलाइन क्लास खत्म होने के बाद मेडम बोली
किसी को कोई प्रश्न पूछना है तो पूछ लो
राम – मेडम आपके पीछे ब्लैक सलवार में कौन घूम रही थी ?
क्या वो आपकी बेटी है।
मेडम – स्कूल खुलने दे फिर बताउंगी।
राम – नहीं मेडम मेरा दिल आ गया उस पर अभी बताओ ना।
मेडम – स्कूल खुलने दे उल्टा लटकाके बताउंगी कि वो मेरी बेटी है।
राम – नहीं मेडम दीदी का ख्याल रखना।
*******************************************************
संबंधित पोस्ट –
1. Hindi Jokes : मुर्ख नौकर और सातवीं पूरी Jokes In hindi
2. Jokes In Hindi | Funny Jokes | Jokes | Jokes For Fun | चुटुकले और मजेदार फनी जोक्स
3. 21+ Best Funny Crazy Jokes In Hindi – फनी जोक्स
4. Funny Status In Hindi ( Trending ) For Whatsapp Or Facebook