100+ बेस्ट Friendship Shayari – दोस्ती शायरी और मित्रता शायरी हिंदी में

Friendship Shayari In Hindi

दोस्तों क्या आप Friendship Shayari खोज रहे है तो आप सही जगह पर आये है यहाँ पर हमने 100+ Dosti Shayari शेयर की है जिन्हे आप अपने दोस्त को भेज सकते है तथा मित्रता शायरी के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकते है। मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी Friendship Shayari In Hindi वाली यह पोस्ट पसंद आएँगी जिसे आप शेयर किये बगैर नहीं रह पाएंगे। 
हम दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है 
पर दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है 
यारो का यार तेरा यार 
Friendship Shayari
Friendship Shayari
दोस्ती की दुनिया के बादशाह है हम 
यारी करे तो यारो के यार है हम 
सच्चे प्यार और यार पर कुर्बान है हम 
और पता है कितनो की जान है हम 

Friendship Shayari in hindi
Friendship Shayari in hindi


Friendship Shayari

हम दोस्तों से इतना प्यार करते है 
ये देखकर दुश्मन भी कहते है कि 
काश हम भी उसके दोस्त होते 

दोस्ती शायरी
दोस्ती शायरी


यार की यारी प्यार की यारी से बड़ी है 
एक लड़की बेवफा हो सकती है 
पर एक दोस्त कभी बेवफा नहीं होता 

yaari status hindi


मेरे पास कमीनो यारो की जबरदस्त फौज है 
तभी तो जिंदगी में हर रोज मौज ही मौज है 

मित्रता शायरी
मित्रता शायरी

काम ऐसा करो की दुनिया देखती रह जाए 
और यारी ऐसी दो की दुनिया जलती रह जाये। 

shayari on friendship
shayari on friendship


हमारे पुर्वज तो पत्थर से आग लगाया करते थे और 
आज हम दुनिया में दोस्ती से ही आग लगा देते है। 

yari shayari
yari shayari


दोस्ती शायरी

किसने कहा तुमको कि यारी कुछ नहीं कर सकती 
जरा आँख उठाकर देख मेरी तरफ मेरे कमीने यार ले जायेंगे तुझे उठाकर। 

yaari shayari


हवा में सुनी हुई बातो पर यकीन न करे 
कान के कच्चे लोग अक्सर दोस्त खो देते है 

yaari shayari in hindi


दोस्ती कोई खोज नहीं होती 
हर किसी से ये हर रोज नहीं होती 
अपनी जिंदगी  में हमे बेवजह मत समझना 
क्योकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती 

yari shayari in hindi


 किसी को अपना बनाओ तो 
दिल से बनाओ जुबान से नहीं 
क्योकि सुई में वही धागा प्रवेश 
कर सकता है जिसमे कोई 
गांठ न हो मेरे यार 

yari shayari hindi


रिश्ते खून के नहीं होते
रिश्ते अहसास के होते है 
अगर अहसास हो तो 
अजनबी भी अपने होते है 
और अगर अहसास न हो तो 
अपने भी अजनबी लगते है 

yaari status downlaod


 मित्रता शायरी हिंदी में 

जिस दिन कोई साथ ना दे उस दिन 
बस एक मिस कॉल दे देना सारी 
दुनिया को दिखा देंगे की तुम यार 
यार किसके हो दोस्त किसके हो 

yaari image


एक वो दोस्त होता है जो 
हमारी सारी प्रॉब्लम सुनकर 
लास्ट में बोलता है 
कुछ नहीं हो सकता तेरा और खुद कर सोल्व कर देता है।  
yaari


उन दोस्तों को कैद में रखना 
आदत नहीं है हमारी 
जो हमारे पिंजरे में रहकर 
गेरो के साथ उड़ने का शोक 
रखते है 

yaari status shayari


दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है 
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है 
रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना 
क्योकि दोस्ती थोड़ी सी नादान भी होती है। 

दर्द था दिल में पर जताया कभी नहीं 
आंसू थे आँखों में पर दिखाया कभी नहीं 
यही फर्क है दोस्ती और प्यार में 
इश्क ने हंसाया कभी नहीं 
और दोस्तों ने कभी रुलाया भी नहीं 

Yari Shayari 

दोस्ती में किसी का इम्तिहान मत लेना 
निभा न सको तो किसी को वादा न देंना 
जिसे तुम बिन जीने की आदत न हो 
उसे जिंदगी जीने की दुआ न देना 

महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है 
गम छुपाकर मुस्कराना पड़ता है 
कभी हम भी थे उनके दोस्त 
आजकल उन्हें यह याद दिलाना पड़ता है। 

हे प्रभु हे खुदा हे राम 
मेरे दोस्त को उसके 
जीवन में हर खुशी देते रहना 
क्योकि उसको थोड़ी सी तकलीफ 
हो यह मुझे बर्दास्त नहीं है। 

दोस्ती वह नहीं होती जिसमे साथ रहा ही जाये 
दोस्ती वो नहीं होती जिसमे रोज कॉल की ही जाये 
बल्कि दोस्ती तो वो होती है हर सुख दुःख में काम आये। 

कभी पंगा तो कभी भाईचारा 
यही तो है दोस्ती का नजारा 

मित्रता में वो ताकत होती है 
जिसे कोई नहीं हरा सकता। 

दोस्ती का बंधन भले ही कच्चे धागे सम्मान है 
पर बंधन हमेशा अटूट रहता है 
चाहे कितना ही खींचो लम्बा हो जायेगा 
पर टूटेगा नहीं। 

Sachhi Dosti Shayari

दोस्ती से बढ़कर कुछ नहीं है इस दुनिया में 
जिसके पास दोस्त है उनके पास 
खुशियां ही खुशिया है। 

एक दोस्त वो होता है जो हमारी 
कामयाबी के लिए दुआ करता है 
एक दोस्त वो होता है जो हमारी 
कामयाबी को लेकर दुखी होता है 
पर उसके इरादे गलत नहीं होते 
वो सोचता है आप उससे बिछड़ जाओगे 
कैसे जियेगा वो आपके बिना 

एक सच्चा दोस्त वो होता है 
जो हर खुशी और मुश्किल में 
साथ रहता है। 

दोस्ती कभी नियत देखकर नहीं 
की जाती बस हो जाती है। 

आपने कहा तो बात भी होगी 
आप चाहो तो मुलाकात भी होगी। 

समय अपनी करवट बदलता रहता है 
कभी हमारा होता है तो कभी किसी और का 
पर सच्चे दोस्त हमेशा पास होते है 
जिनके होते हुए कभी अहसास ही 
नहीं होता कि कभी मुश्किलें भी आई है। 

मुश्किलों में साथ देते है सच्चे दोस्त 
गमो को आपस में बाँट लेते है दोस्त 
रिश्ता ना खून का है ना रिवाज का है 
फिर भी जिंदगी भर साथ देते है दोस्त

कैसे बयां करू दोस्त अल्फाज नहीं है 
मेरे दर्द का तुझे अहसास नहीं है 
और पूछते हो मुझे क्या दर्द है 
मुझे दर्द यह कि फिलहाल तू मेरे 
समीप नहीं है

तूने इजाजत नहीं दी बोलने की मुझे 
मेने लफ्जो को हलके से निचोड़ा है 
कमाल ये है कि दर्द भी नहीं उठता 
तूने कितनी नजाकत से दिल तोडा है

True Friendship Shayari

तुम इतने भी नादान नहीं हो कि समझ ना सको 
मेरी चंद लाइनों में सिर्फ तेरा ही जिक्र है मेरे दोस्त

कितने चालाक है 
कुछ मेरे अपने भी 
तोहफे में घड़ी तो दी 
पर कभी वक्त नहीं दिया

इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है दोस्त 
दूर रहकर भी कितने करीब होते है दोस्त 
मेरी बर्बादी का गम ना करो दोस्त 
ये तो अपने अपने नसीब होते है दोस्त

याद करना और याद आना दोनों बहुत अलग बात है 
याद हम उन्हें करते है जो हमारे अपने होते है 
और याद हम उन्हें आते है जो हमे अपना समझते है

सिर्फ दो लोग मुकधर वाले होते है 
इक वो जिन्हे वफादार दोस्त मिलते है 
और दूसरे वो जिनके साथ माँ की दुआए होती है

तुम तन्हा रहने का सोचना भी मत 
मैं तुम्हारा वक्त हूँ साथ साथ चलूँगा

इंसान अपना बुरा वक्त तो भूल जाता है 
लेकिन बुरे वक्त में अपनों का बुरा 
बर्ताव कभी नहीं भूलता

दिल की किताब में नाम उनका था 
रात की निंदा में ख्वाब उनका था 
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा 
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था

हमेशा खुश रहना चाहिए क्योकि 
परेशान होने से कल की मुश्किल 
दूर नहीं होती बल्कि आज का सुकून 
भी चला जाता है दोस्त

उन लोगो से खुद को दूर कर लेना ही अच्छा है 
जिनके नजदीक आपके आंसू की कोई कदर नहीं

क्यों शर्मिंदा करते हो रोज 
हाल हमारा पूछकर 
हाल हमारा वही है जो तुमने 
बना रखा है

एक दुआ है मेरी खुदा से 
किसी का दिल ना दुखे 
मेरी वजह से

हमने भी एक ऐसे इंसान 
चाहा था जिसे भूलना हमारे 
बस में नहीं…… 
और पाना हमारी किस्मत में 
नहीं

मज़बूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना 
एहसान करके कभी खुशिया दान मत करना 
दिल करे तो सच्चा प्यार करना वरना झूठी 
अफवाओं से मुझे बदनाम ना करना

शक नहीं करना हमारी मोहब्बत पर 
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है

वफ़ा की तलाश में हमने खुद को मिटा दिया 
उसकी खुशियों के खातिर हमने खुद को लुटा दिया 
कुछ ना हुआ हमे हासिल आंसुओ के सिवा 
उसी आंसुओ के लहर में हमने खुद को बहा दिया

तेरी साँस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन 
और तुम पूछते हो कि मुझे याद किया या नहीं

तो दोस्तों आपको कोनसी Friendship Shayari पसंद आयी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये तथा एक शेयर जरूर करे।  


Leave a Comment