Suvichar Hindi Mein With Image
सच्चे रिश्ते की खूबसूरती एक दूसरे की गलतियों माफ़ करने तथा सहन करने में है,क्योकि बिना कमियां का इंसान ढूंढने निकले तो जिंदगी भर अकेले ही रह जायेंगे।
हमारा पूरा जीवन एक अनुभव है,हम इसमें जितने अधिक प्रयोग करते है,उतने ही बेहतर होते जाते है।
आप बीते हुए कल को नहीं बदल सकते पर भविष्य सदैव आपके हाथ में है जैसा बनाना है बनाओ।
सफल होने के लिए चींटी से सीखिए
पहाड़ पर चढ़ने का लक्ष्य चींटी हजार बार वापस जमींन पर गिरकर भी पूरा करती है, आप तो इंसान है एक बार नहीं दो बार नहीं पांच बार नहीं कभी न कभी तो सफलता मिल ही जाएगी। बस इरादा मत छोड़िये लगे रहिये।
अपनी खूबियों से ज्यादा कमियों पर
ध्यान केंद्रित करने वाला मनुष्य कभी असफल नहीं होता।
विश्वाश नामुनकिन को भी मुमकिन
बना देता है।
अहंकार से अंधे व्यक्ति को न तो
अपनी गलतियां दिखाई देती है और न ही दुसरो की अच्छी बाते।
जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है,थोड़ी अंदाज से तो थोड़ी नजरअंदाज से।
गुरुर उसको भी है
गुरुर आपको भी है बस इसी को जितने की चाह में हजारो रिश्ते टूट जाते है।
उनके लिए सवेरे नहीं होते जो जिंदगी
में कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके होते है,उजाला तो उनका होता है जो बार बार हारने के बाद भी कुछ पाने की उम्मीद बनाये रखते है।
अधिक सुविचार विथ इमेज –
दस सर्वश्रेष्ठ सुविचार – Suvichar Images
शिक्षाप्रद सुविचार हिंदी में – Suvichar Hindi
खूबसूरत सुविचार हिंदी में – Beautiful Suvichar In Hindi
अनमोल वचन – Anmol Vachan With Images