छोटे सुविचार – प्रेरणा देने वाले बहुत छोटे सुविचार

छोटे सुविचार - प्रेरणा देने वाले बहुत छोटे सुविचार



छोटे सुविचार – अच्छे सुविचार हमे एक नयी सकारात्मक ऊर्जा का अहसास दिलाते है। हमे लाइफ में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा की जरूरत होती है। यहाँ पर हम आपके साथ बहुत छोटे सुविचार साझा कर रहे है जो आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।  

छोटे सुविचार – Small Suvichar

एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान और 
कर्मो से ही पहचाना जाता है, वरना अच्छी 
बाते तो दीवारों पर भी लिखी होती है। 


विद्यावान की छोटी सी बांसुरी,
धनवान के बांस से बड़ी होती है। 


कोई तुम्हारे लिए दरवाजा बंद कर दे,
तो उसे बता दो दरवाजे के कुण्डी 
दोनों तरफ होती है। 

बुरा वक्त एक ऐसी कोचिंग है,
जहाँ से सफलता के गुर सिखने 
को मिलते है। 

में शुक्रगुजार हूँ उन लोगो का जिन्होंने,
बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया,
क्योकि उन्हें भरोशा था कि में 
बुरे वक्त से अकेला निपट लूंगा। 


तकलीफ होने पर जो व्यक्ति सबसे 
पहले याद आये वो इंसान जिंदगी 
का सबसे निकटतम इंसान होता है। 

कठिन तथा विषम परिस्थतियाँ 
हमारी सृजनात्मक क्षमता को 
बढाती है। 


समय का इंतजार मत कीजिये 
उसके अनुरूप कार्य कीजिये। 

फ़ना कर दो अपनी सारी जिंदगी,
अपने माँ के चरणों में,
यारो दुनिया में यही एक मोहब्बत 
है जिसमे बेवफाई नहीं होती। 

मुझे गिरते हुए पतों ने यह समझाया कि 
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे। 

बहुत छोटे सुविचार 

वक्त ने फसाया पर परेशान नहीं हूँ में,
इन छोटी-छोटी बातो से हार जाऊ,
वो इंसान नहीं हूँ में। 

जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते है,
उनके पास हर चीज किसी न किसी 
तरीके से पहुँच ही जाती है। 

बाहर की चुनोतियो से नहीं,
हम अपनी अंदर की चुनोतियो
से हारते है। 

कठिन समय में समझदार व्यक्ति 
रास्ता खोजता है जबकि कायर बहाने। 

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता,
कुदरत चिड़िया को दाना जरूर 
देती है पर घोसले में। 

लोग जब पूछते है कि आप क्या 
काम करते है ? तो असल में वो 
हिसाब लगाते है कि आपको कितनी 
इज्जत देनी है। 

जरूरत से ज्यादा वक्त और इज्जत 
देने से लोग आपको गिरा हुआ समझने 
लगते है इसलिए अपने काम से 
मतलब रखिये। 

बहुत शोक था मुझे सब को 
खुश रखने का,
पर होश तब आया जब जरूरत 
के वक्त खुद को अकेला पाया !


जिंदगी में जो कुछ भी होता है 
अच्छे के लिए होता है,
बुरा वक्त इसलिए आता है ताकि 
हम अच्छे वक्त की कीमत जान सके। 

जो लोग गम में भी मुस्करा सकते है,
वो हर चीज बर्दास्त कर सकते है। 

अधिक पोस्ट – 

Subh Vichar – कृष्ण शुभ विचार

BEST GOOD THOUGHTS IN HINDI

शिक्षाप्रद सुविचार हिंदी में

सुविचार – Suvichar Hindi

अनमोल वचन







Leave a Comment