Top 100 Dard Bhari Shayari – छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी जो रुला देगी आपको

दर्द भरी शायरी – Dard Bhari Shayari In Hindi


दिल की दर्द भरी भावनाओं को व्यक्त करने वाली Dard Bhari Shayari In Hindi का एक रूप है Dard Bhari Shayari। हमने हिंदी लिपि में अब तक की सबसे अच्छी दर्द भरी शायरी एकत्र की है। यह सब अधूरे प्यार ( Bewfa Love )  या जीवन में कुछ बुरी घटनाओं के कारण दिल में उठने वाली भावनाओं के चरम दर्द के बारे में है।

Dard Bhari Shayari, Gum Bhari Shayari In Hindi Painful Shayari, Best Dard Shayari, Dard Sad Shayari, Dard Shayari in Hindi, Hindi Dard Bhari Shayari, दर्द भरी शायरी, Dard Shayari Hindi, Gam Bhari Shayari Photos.


Dard Bhari Shayari


अगर आप लेटेस्ट हिंदी दर्द शायरी, बेस्ट पेनफुल शायरी, फेसबुक या व्हाट्सएप के लिए हार्ट टचिंग दर्द शायरी की तलाश में हैं तो हमारी इस पोस्ट के पूरे संग्रह को पढ़ें और दिल से शब्दों की गहराई महसूस करें

Dard Bhari Shayari In Hindi 

जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे 
आंसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे 
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया 
वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगे 

💔💔💔


आँखों को जब किसी की चाहत हों जाती है 
उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है 
कैसे भूल सकता है कोई किसी को जब किसी 
को किसी की आदत हो जाती है

💔💔💔


वो मुझे लाजवाब कहता है 
जिंदगी का हिसाब कहता है 
बंद करता है अपनी पलकों को 
और फिर मुझको ख्वाब कहता है 

💔💔💔


तू रात का चाँद और में दिन का सूरज 
इसलिए तो हम में इतनी दुरी है 
मेरे डूब जाने को बेवफाई ना समझ 
तेरी चांदनी के लिए मेरा डूब जाना जरुरी है 

💔💔💔


ये दर्द का तूफान गुजरता क्यों नहीं 
दिल टूट गया तो बिखरता क्यों नहीं 
एक ही शख्स को चाहता है क्यों इतना 
जालिम कोई दूसरा इस दिल मे उतरता 
क्यों नहीं 

💔💔💔

Dard Bhari Shayari In Hindi 

कहते है की वक्त सब घाव भर देता है 
पर सच तो यह है कि हम दर्द के साथ 
जीना सिख जाते है 

💔💔💔


हम ने तो एक ही शख्स पर चाहत खत्म 
कर दी अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं 

💔💔💔


एक रोज हम जुड़ा हो जायेंगे 
न जाने कहाँ खो जायेंगे 
तुम लाख पुकारोगे हमको 
पर लौट के हम न आएंगे 
थक हार के दिन के कामो से 
जब रात को सोने जावोगे 
देखोगे जब तुम फोन को 
पैगाम मेरा ना पाओगे 
तब याद तुम्हे हम आएंगे 
पर लोट के हम न आएंगे 
एक रोज ये रिश्ता छूटेगा 
दिल इतना ज्यादा टूटेगा 
फिर कोई न हमसे रूठेगा 
हम न आँखे खोलेंगे 
तुमसे कभी न बोलेंगे 
आखिर उस दिन तुम रो दोगे 
ये दोस्त तुम मुझे खो दोगे 

💔💔💔

Dard Bhari Shayari

आज तेरी याद को सीने से लगाकर रोये 
अपने ख्वाबो में तुम्हे बुलाके रोये 
हजारो बार पुकारा तुम्हे तन्हाइयो में 
और हर बार तुम्हे पास न पाकर रोये 

💔💔💔


याद में तेरी आहे भरता है कोई 
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई 
मौत सचाई है एक रोज आनी है 
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई 

💔💔💔

Dard Bhari Shayari Images 

कैसे कहु खुद ही समझ जाओ ना 
बहुत याद आते हो तुम आकर 
गले लग जाओ ना 

💔💔💔

dard-bhari-shayari


जो लोग अक्सर मोहब्बत की कदर 
करते है अक्सर मोहब्बत उन्हें रुला देती है
💔💔💔


जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान 
का आदि मत बनाना क्युकी इंसान 
केवल अपने मतलब से प्यार करता है 

💔💔💔


अगर तुम कहो तो खुद को भुला दू 
लेकिन तुम्हे भूल जाने की ताकत नहीं 

💔💔💔


एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही 
जिंदगी है 
इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते 
हो दिल से 

💔💔💔

Dard Bhari Shayari Photos 

तेरे जाने से कुछ नहीं बदला बस 
कल जहाँ दिल होता था आज वहां 
दर्द होता है 

💔💔💔

dard-bhari-shayari-photos



इस प्यार में जुदाई का कोई झरोका नहीं होता 
हर रिश्ता अनोखा नहीं होता 
दान करदो जिंदगी माँ-बाप के कदमो में 
क्योकि ये वो प्यार है जिसमे धोखा नहीं होता 

💔💔💔

दर्द भरी शायरी

भीगी नहीं थी मेरी आँखे कभी वक्त के मार से 
देख पगली आज तेरी थोड़ी सी बेरुखी ने इन्हे 
जी भर के रुला दिया 

💔💔💔


जो जख्म दुखते नहीं वो बहुत दुखते है 

💔💔💔


मोहब्बत और भरोसा जिंदगी में कभी मत खोना 
क्योकि मोहब्बत हर किसी से नहीं होती 
और भरोसा हर किसी पे नहीं होता 

💔💔💔


कितना धोखा भरा था तेरी मासूम शक्ल में 
हम भी पागल थे जो इसी पर मर गए 

💔💔💔

Dard Bhari Shayari Hindi Mai

चेहरे तो बहुत मिल जायेंगे हमसे भी खूबसूरत 
लेकिन बात जब दिल की आएगी ना तो हार जाओगे 

💔💔💔


मोहब्बत तो दिल से की थी दिमाग उसने लगा दिया 
दिल तोड़ दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझपर लगा दिया 

💔💔💔


कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी को खो 
भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता 

💔💔💔


धोखा देने के लिए शुक्रिया हम दम 
तुम न मिलते तो जिंदगी समझ में न आती 

💔💔💔


मुझे उलटे इश्क की तलाश है 
जो शुरू नफरत से हो ख़त्म 
प्यार से 

💔💔💔

Dard Bhari Shayari 

मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी 
अब में उन्हें खुश भी न देखु तो मोहब्बत कैसी 

💔💔💔


मत करना इश्क बहुत झमेले है 
हसते साथ है मगर रोते अकेले है 

💔💔💔


वो प्यार भी किस काम का जिसमे हर बात 
का यकीन दिलाने के लिए कसमे कहानी पड़े 

💔💔💔


प्यार किया नहीं जाता बस हो जाता है 
दिल टूटता नहीं बस तोड़ दिया जाता है 

💔💔💔


फरेब थी हंसी उनकी हम आशिकी समझ बैठे 
मौत को ही हम अपनी जिंदगी समझ बैठे 
वो वक्त का मजाक था या बदनसीबी का 
जो उनकी अच्छी बातो का मोहब्बत समझ बैठे 

💔💔💔


धोखे बाज लोगो से रिश्ते बनाने से बेहतर है 
अकेले रहो यकीन मानिये आप ज्यादा खुश रहेंगे 

💔💔💔

Gam Ki Shayari In Hindi 

मुझे तुम्हे कुछ बताना है 
मुझे बताना है तुम्हे कि अब बदल गया हूँ में 
प्यार बेशक आज भी करता हूँ 
मगर जताना भूल गया हूँ में 
गुस्सा आज भी आता है तुम पर लेकिन 
उस गुस्से को दबाना सिख गया हूँ में 
तुमसे बाते करने कि आज भी है तलब 
लेकिन उस तलब को अपने अंदर 
दफन करना सिख गया हूँ में 
आज भी तुम्हारी परवाह होती है मगर 
बेपरवाह होना भी सिख गया हूँ में 
दिल में आज भी दर्द होता है मगर 
उस दर्द को छुपा कर मुस्कराना 
सिख गया हूँ में 

💔💔💔


दिल एक ऐसी चीज है जिसके टूटने 
पर आवाज नहीं होती लेकिन दर्द 
बहुत होता है”

💔💔💔

Dard Bhari Shayari, Gum Bhari Shayari In Hindi Painful Shayari, Best Dard Shayari, Dard Sad Shayari, Dard Shayari in Hindi, Hindi Dard Bhari Shayari, दर्द भरी शायरी, Dard Shayari Hindi, Gam Bhari Shayari Photos.

Please Share On Facebook 




Leave a Comment