में आपका मित्र आपका साथी आपका लोकेश रेशवाल आज फिर से आपको Motivete करने और आपका Confidence बढ़ाने के लिए
हाजिर हूँ। दोस्तों मेरी जिंदगी फिलहाल आपके जैसी ही चल रही है
पर Life में Success प्राप्त करने के लिए में अब भी students की तरह लगातार जोश के साथ आगे बढ़ रहा हूँ। जब भी हारता हूँ इन motivational quotes को पढ़ लेता हूँ और फिर से सफलता प्राप्त करने में लग जाता हूँ।
यदि मनुष्य ठान ले कि मुझे यह करना है तो, करना ही है
तो फिर उसे दुनिया की कोई ताकत कैसे रोक सकती है।
आप क्या करना चाहते हो आपका लक्ष्य क्या है
आप उसे कैसे प्राप्त करेंगे उसके बारे में गहनता
से मोन करिये आपको आपके सवालों के जवाब
दिखने लग जायेंगे और रास्ता तो मिल ही जायेगा।
यदि आप इस वक्त हार चुके है कि मुझे मेरा लक्ष्य
नहीं मिलेगा तो समझ लो आप इस वक्त नकारात्मक
विचार कर रहे हो ! इसे छोड़ो और विलोम स्थिति
सकारत्मकता में जाओ और सोचो कि लक्ष्य प्राप्ति
पर आपके सपने पुरे होंगे और आप चाहो वो कर
पाओगे। तो फिर थोड़ी मेहनत और जज्बा
और सही पर लक्ष्य जरूर प्राप्त करूंगा।
मनुष्य धार ले तो कुछ भी कर सकता है
पर संघर्ष तो करना ही पड़ता है।
सोच बड़ी है, सपने बड़े है , लक्ष्य बड़ा है ,
तो फिर इरादे भी बड़े होने चाहिए।
जज्बा भी कूट कूट के भरा होना चाहिए।
इरादे आसमान छूने चाहिए।
मेहनत हद से ज्यादा होनी चाहिए।
यदि मन में हार का डर आपको सता रहा है तो
सोचो उस पर अम्ल करो ! क्यों लग रहा है डर
क्या कमी रह गयी है उसे सुधारो डर भाग जायेगा।
जिंदगी में इंसान सफल तभी होता हैं जब उसे
सबकुछ मेहनत से मिले चाहे वो पैसा हो रुतबा।
बेशक आप जीत सकते है पर कैसे
यह आपसे बेहतर कौन जानता है।
आपने कितना पढ़ा कितना लिखा उससे कोई मतलब नहीं है
आपने लक्ष्य के लिए कितना और कितना पढ़ना बाकि है यह पूरा
करना बेहद जरुरी है वरना पूरी मेहनत बर्बाद हो सकती है।
आपने देखा होगा भीड़ हमेशा आसान रास्तो में जाना पसंद करती है।
पर आपके सपने बड़े है तो फिर रास्ता भी तो बड़ा ही तय करना है।
Motivational Quotes In Hindi For Students
इस संसार में कोई कार्य असम्भव नहीं है आप वो सब
पा सकते है जो आप चाहते है आप वो सब प्राप्त कर
सकते है जो आपके पास नहीं है पर मेहनत तो लगेगी।
सपने वो नहीं होते जो सोते हुए निद्रा में देखे जाते है
सपने तो वो होते है जो हमे नींद नहीं आने देते।
महानता हारने में नहीं है बल्कि हारकर जितने में है।
आज के युग में भी अक्सर लोग कहते है तेरा भाग्य अच्छा नहीं है।
पर उस बेवकूफ को यह नहीं पता कि आज की दुनिया में लोग
अपना भाग्य खुद लिख रहे है और उसे साकार भी कर रहे है।
एक बात याद रखना यदि आप किसी भगवान के भरोशे है
कि आपको वह आपका लक्ष्य दिला देंगे तो दोस्त यह तू
बहुत बड़ी गलती कर रहा है। आजतक भगवान ने किसी
को कुछ नहीं दिया है बस रास्ता दिखाया है। इसलिए मेहनत
कीजिये भर्म में रहना छोड़ दीजिये।
मुझे नींद नहीं आती क्योकि मेरा सपना अधूरा है
कैसे सो सकता हूँ में चैन की नींद मेरी माँ मेरे
अफसर बनने का इन्तजार जो कर रही है।
आज मेहनत करोगे तो कल अच्छा होगा
पर आज सोते रह जाओगे तो रातों में
पूरी जिंदगी जागना पड़ेगा।
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो की
आपकी सफलता पर दुनिया में
तहलका मच जाये और दुनिया कहे
वाह भाई छोरे के इरादे बहुत बड़े थे।
आज से अभी से में अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए
लग जाऊंगा ऐसा वचन दीजिये अपने आप को
आपकी जिंदगी आप खुद बदल सकते है।
आज से ना रात होगी ना कोई कायनात होगी
मेहनत होगी और इरादों की महफ़िल सझेगी
अकेला लडूंगा में अपनी परेशानियों से तभी
तो मेरी जीत होगी और दुश्मनो की हार होगी।
तो दोस्तों कैसे महसूस कर रहे है आप यह Motivational Quotes In Hindi में पढ़कर। दोस्तों यदि आप इन कोट्स को अपनी Life में इम्प्लीमेंट करते है तो आपको Success जरूर मिलेगी।
यदि आप students है तो bestbook को instagram और facebook पर फॉलो करते रहे आपको कई बाते सिखने को मिलेगी
ढेर सारा ज्ञान और मोटिवेशन मिलता रहेगा। फॉलो करने के लिए नीचे ही नीचे जाये और Get In Touch के नीचे लिंक्स पर क्लिक करके डायरेक्ट फॉलो करे इसमें आपका एक मिनट भी नहीं लगेगा पर लाइफटाइम अच्छा ज्ञान मिलता रहेगा।