बेस्ट मोटिवेशन शायरी – Motivational Shayari In Hindi
Best Motivational Shayari
मनुष्य इस धरती पर सबसे बुद्धिमान और होशियार प्राणी है जिसके जीवन में हमेशा सुख और दुःख के उतार चढ़ाव देखने को मिलते है। चाहे वो गरीब हो या अमीर परेशानियों से झूझना और लड़ना सभी को पड़ता है। यदि आपके जीवन में भी हताशा निराशा दस्तक दे चुकी है और आप अंदर से टूट चुके है तो उन्हें दूर करने में यह Motivational Shayari In Hindiबहुत काम आएगी। यह प्रेरणादायक शायरियां आपको Motivate करेगी और आपका Confidence Boost ↑ करेगी।
Motivational Shayari In Hindi |
1
”चल जिंदगी की नई शुरुआत करते है
जो उम्मीद औरो से की थी वो अब
खुद से करते है”
💔💔💔💔
2
”जिस इंसान के सच्चे होने की गवाही
आपका दिल दे
वो इंसान कभी भी आपके लिए गलत
नहीं हो सकता”
💔💔💔💔
3
”जरूरत से भी ज्यादा अच्छा होना भी
जलील करा देता है”
💔💔💔💔
4
”जिस संघर्ष में आप गुजर रहे है ना
वह आपकी ताकत को विकसित
कर रहा है जिसका पता आपको
आने वाले दिनों में चलता है”
💔💔💔💔
5
”जो लोग विपत्ति आपदा परेशानियों
का सामना आनंदित मन से नहीं
करते वो हर समय दुखी व अवसादग्रस्त
रहते है”
💔💔💔💔
Motivational Shayari Hindi
6
”कर्तव्य ही ऐसा आदर्श है जो कभी धोखा नहीं दे सकता
और धैर्य ही एक ऐसा कड़वा पौधा है जिस पर फल
हमेशा मीठे आते है”
💔💔💔💔
7
”आपके शब्दों पर आप नियंत्रण रखिये क्योकि
इसका गलत प्रयोग आपको नहीं आपके
माँ-बाप के संस्कारो को भी प्रकट करता है”
💔💔💔💔
8
”माँ की दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है”।
💔💔💔💔
9
”इंसानियत इंसान को इंसान बना देती है
लगन हर मुश्किल को आसान बना देती है
लोग यु ही नहीं जाते मंदिरो में पूजा करने
आस्था ही तो पत्थर को भगवान बना देती है”
💔💔💔💔
10
”बड़ा बनो पर उसके सामने नहीं जिसने
तुम्हे बड़ा किया है”
💔💔💔💔
Motivational Shayari In Hindi For Students
11
”पेट में गया जहर सिर्फ एक व्यक्ति को
मारता है और कान में गया जहर सेकड़ो
रिश्तो को मारता है”
💔💔💔💔
12
”झूठ इसलिए बिक जाता है क्योकि सच
को खरीदने की सबकी औकात नहीं
होती है”
💔💔💔💔
13
”जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोये थे जबकि
पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था
अपना जीवन ऐसे जियो की तुम्हारी
मोत पर पूरी दुनिया रोये और तुम जश्न मनाओ”
💔💔💔💔
14
”जीवन में कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते है
जो अनजाने होकर भी अपनों से बढ़कर
स्नेह और सम्मान दे जाते है और कुछ
अपने होकर भी धोखा दे जाते है”
💔💔💔💔
15
”गुनाओ से बचने का बेहतरीन तरीका
ये है की हमेशा सच बोलो”
💔💔💔💔
Motivational Shayari
16
”मायने खो देते है वो जवाब
जो वक्त पर नहीं मिलते”
💔💔💔💔
17
”जब सब कुछ आपको अपने विपरीत
लगे तो याद रखे कि जहाज हमेशा हवा
की विपरीत दिशा में ही उड़ते है”
💔💔💔💔
18
”आंसू आये तो खुद पोछो वरना कोई
और पोछेगा तो सौदा करेगा”
💔💔💔💔
Success Shayari
19
”आपकी तारीफ करने वालो से ज्यादा
आपकी गलतियां निकालने वालो को
ज्यादा सीरियस लो क्योकि उन्हें चुप
करने के लिए आपको कुछ करके
दिखाना होगा”
💔💔💔💔
Motivational Shayari
20
”शब्द कितने ही पास हो मगर अर्थ
किसी के मन को न छू सके तो सब व्यर्थ है”
💔💔💔💔
Shayari Motivational
21
”खुद की समझदारी ही अहमियत रखती है
क्योकि अर्जुन और दुर्योधन के गुरु एक ही थे
पर अर्जुन श्रेष्ठ थे”
💔💔💔💔
22
जल्द ही गुस्सा करना आपको जल्द ही
मुर्ख साबित कर देता है
💔💔💔💔
23
”जिंदगी में हमेशा खुश रहकर जिओ
क्योकि रोज हर शाम सिर्फ सूर्य ही नहीं
ढलता आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है”
💔💔💔💔
24
”गुस्सा आ जाये तो रुकना सीखो
और गलती हो जाये तो झुकना सीखो”
💔💔💔💔
25
”आप किसी के लिए चाहे अपना वजूद दांव पर लगान दो वह तब तक आपका है जब तक आप उसके काम के हो जिस दिन आप उसके काम के नहीं रहोगे या कोई गलती कर दोगे उस दिन वो आपकी सारी अछाइयो को भूलकर आपकी खामियां
बताने लग जायेगा”
💔💔💔💔
Motivational Shayari In Hindi
26
”अपनी किस्मत को कभी दोष मत दीजिये
इंसान के रूप में जन्म मिला है
ये किस्मत नहीं है तो और क्या है”
💔💔💔💔
27
”अच्छे लोग पारे की तरह होते है
जब आप उन पर चोट करते है तो वे टूटते नहीं है
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी
से निकल जाते है”
💔💔💔💔
28
”चार दिन गायब हो कर देख लो लोग आपका
नाम तक भूल जायेंगे इंसान सारी जिंदगी इस
धोके में रहता है की वह सभी लोगो के लिए अहम है
लेकिन हकीकत यह होती है कि आपके होने और ना
होने से किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ता”
💔💔💔💔
29
”राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है जिसने रातो से जंग जित ली है सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है”
💔💔💔💔
Best Motivational Shayari – Inspire You
30
”अच्छे जरूर बने पर साबित करने की कोशिश ना करे”
💔💔💔💔
31
”जीवन हमे हमेशा दूसरा मौका देता है जिसे
आसान भाषा में कल कहते है मेरे दोस्त
उठ तू लग जा अपने टारगेट पर चाहे मुश्किल
हो या परेशानी पर जित भी तो है फायदा भी तो है।
परेशानियों के बारे में कम सोच और फायदा के बारे में सोच”
💔💔💔💔
Please Share Our ”Motivational Shayari” On Every Social Media Platform To Improve Our Quality.
Thanks For Reading.