Romantic Shayari In Hindi For Love Or Lovers
Romantic Shayari – क्या आप किसी के प्यार में पड़े हुए है या फिर आप सच्चे लवर है ? क्या आप रोमांटिक शायरियां पढ़ने में इंट्रेस्टेड है ? तो आप एक दम सही जगह पर आ पहुंचे है। आपके लिए यहाँ पर रोमांटिक शायरियों का कलेक्शन In Hindi में दिया गया है। यहाँ पर आपको खासकर Love और Lovers की Romantic Shayari मिलेगी।
Romantic Shayari In Hindi
वो इंकार करते है हमसे इकरार के लिए
नफरत भी करते है वि हमारे प्यार के लिए
उलटी चाल चलते है हमसे इश्क निभाने को
आँखे बंद करते है वो भी हमारे दीदार के लिए
बड़े संभाल के खर्च करते है
तेरी यादो दौलत
आखिर एक उम्र गुजारनी है
आपकी बदौलत
आज किसी की दुआ की कमी है
तभी तो हमारी आँखों में नमी है
कोई तो है जो भूल गया है हमे
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है
परिवार घड़ी की सुइयों जैसा होना चाहिए
कोई छोटा हो तो कोई बड़ा
कोई धीमा हो तो कोई फास्ट
पर जब किसी के बारह बजाने हो तो
सब साथ हो
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में
तुझे ही वक्त नहीं दे पा रहे है हम
माफ करना ए जिंदगी
तुझे ही जी नहीं पा रहे है हम
Romantic Shayari In Hindi For Love
कौन समझता है यह
आँखों में ठहरे हुए दर्द को
हर सक्श यहां हस्ती है
इसलिए आपकी तस्वीर देखना
पसंद करते है हम
ना दो किसी को अपनी जिंदगी का
इतना हक
कि कुछ ना रहे बाकि उसके रूठ
जाने के बाद
अपनी मोहब्बत की खुशबु नूर दू
जुदा ना हो सकू इतना मगरूर कर दू
मेरे दिल में बस गयी तेरी वफाये
किसी और को ना देखे आप
इतना मजबूर कर दू
खुशियां सिर्फ उनको मिलती है
जो जिस्म के दीवाने होते है
अक्सर रूह से दीवानगोई रखने वालो
को रोना ही पड़ता है
तेरे छोड़ जाने के बाद मेने जाना
मोहब्बत हारकर
खुदखुशी के जितने भी तरीके है
उनमे सबसे मुश्किल जिन्दा रहना
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिशे किसे
जिद्द तो उसकी ऐसी है जो मुकधर में लिखा ही नहीं
लाख समझाया उसको कि
दुनिया शक करती है
लेकिन उसकी आदत नहीं गयी
मुस्कराकर गुजरने की
गहराई प्यार में हो तो
कभी तन्हाई नहीं होती
सच्चे प्यार में कभी
बेवफाई नहीं होती
फिर भी प्यार जरा संभलकर
करना क्योकि
प्यार में मिले जख्मो की
कोई दवाई नहीं होती
फर्क नहीं पड़ता मुझे दुनिया
क्या कहती है
में अच्छा हूँ बहुत यह
मेरी माँ कहती है
Romantic Shayari In Hindi For Lovers
सुहाने पल
उस प्यार की बरसात का मौसम सुहाना था
यह हमे याद है
उनसे मिले बिछड़े कभी
किस्सा पुराना याद है
वादे किये थे वो सभी उनमे से
कुछ टूटे और कुछ निभे
उनका हमे यूँ रुलाना याद है
किसी ने पूछा तुम उसे याद
क्यों करते हो
जिसे तुम्हारी याद ही नहीं आती
तड़प कर दिल बोला
रिश्ते निभाने वाले मुकाबला
नहीं करते है मेरे यार
कांच के टुकड़े बनकर बिखर
गयी है जिंदगी मेरी
किसी ने समेटा ही नहीं
हाथ जख्मी होने के डर से
कैसे हार जाऊ में
तकलीफो के आगे
मेरी तरक्की की आस
में माँ ना जाने कब से
बैठी है
प्यार का पहला
इश्क का दूसरा
मोहब्बत का तीसरा
अक्षर अधूरा होता है
इसलिए हम आपको चाहते है
क्योकि चाहत का हर अक्षर
पूरा होता है
तेरा इश्क भी मेरे गांव
के चुनाव जैसा निकला
हवा तो मेरी थी
रुझान किसी और का निकला
वो सो जाते है अक्सर हमे याद किये बगैर
हमे नींद नहीं आती उनसे बात किये बगैर
कसूर उनका नहीं है दोस्तों
क्योकि उनको हमने चाहा है उनकी
इजाजत के बगैर
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको यह romantic shayari पसंद आयी होगी। रोमांटिक शायरियां पढ़ना बहुत ही अच्छा लगता है खासकर तब जब कोई लड़का या लड़की किसी के Love में होता है या फिर Lovers होता है।