Golden Thoughts Of Life In Hindi-गोल्डन थॉट्स

Golden Thoughts Of Life In Hindi



इस लेख में स्पेसल आपके लिए Golden Thoughts Of Life In Hindi ( गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी ) दिए गए है जिन्हे पढ़ने मात्र से ही आपके अंदर एक अलग ही ऊर्जा की चिंगारी उत्पन होगी जो आपका आत्मविश्वाश और विश्वाश बढ़ाने में कोई कमी नहीं रखेगी। इंसान को जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है चाहे वो गरीबी में मिले या अमीरी में इंसान कभी ना कभी अपने आप को हारा हुआ मान लेने की भूल कर सकता है परन्तु वो वापस उठकर अपनी जिंदगी को एक नए आयाम तक ले जाने के लिए मेहनत करने लगता है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है उसका आत्मविश्वाश। अगर आप गरीब है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता फर्क इससे पड़ता है की आप क्या सोचते है आपका दिमाग क्या कर रहा है आप क्या कर रहे हो और क्यों कर रहे हो। तुम्हे तुम्हारी मंजिल चाहिए तो तुम्हे उसके लिए लगातार मेहनत करना होगा। आपको आपके लक्ष्य की तरफ मोड़ने के लिए यह Golden Thoughts Of Life In Hindi आपकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 



Golden-Thoughts-Of-Life-In-Hindi


आज हम आपके साथ 30 से भी अधिक गोल्डन थॉट्स हिंदी में शेयर करने जा रहे है जो आपको आपकी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे और आपका आत्मविश्वाश बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।  

1.मात्र दस-बारह किताबे आपको आईएएस की कुर्सी पर बैठा सकती है इसके लिए आपके पास समय होना जरुरी है जिद होना जरुरी है पैसा नहीं है तो भी आप यह कर सकते है यह में नहीं आपके माइंड की पावर कहती है तू इस्तेमाल कर मेरा में तुम्हे धोखा नहीं दूंगा बस एक बार मेरा विश्वास कर और मेरा उपयोग कर तुझे क्या चाहिए में तुम्हे दूंगा 



2.हर सुबह एक नयी सोच के साथ दिन की शुरुआत करना ज्ञान प्राप्ति का एक सरल माध्यम है 



3.जिंदगी सिर्फ एक बार मिली है इसका महत्व समझो वरना समय निकलने पर अपने आप से कहोगे यह तो में कर सकता था 



4.जिसकी सोच बड़ी हो इरादे मजबूत हो उसे सफल बनने से कोई नहीं रोक सकता क्योकि इसके लिए वो खुद से लड़ता है दुसरो का इसमें कोई रोल नहीं 



5.हमेशा एक ही बात को लेकर बैठे रहने से तुम कुछ नहीं कर पाओगे यह प्रकृति की अद्भुत शक्ति का परिणाम है 



6.दुनिया तुम्हे अपना मानने का दिखावा कर सकती है परन्तु माता-पिता तुम्हे अपना मानने की कोई गलती ना करे ऐसा कार्य तुम कभी ना करना 



7.दुनिया में तुम्हे बीवी,गर्लफ्रेंड ,माता-पिता,दोस्त सब ठुकरा सकते है परन्तु विद्या एक मात्र ऐसा साथी है जो तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ती भले ही आप उसे छोड़ सकते है यह एक कड़वा सच है जो छुपाया नहीं जा सकता 



8.दुनिया के जो लोग तुम्हारी खिली उड़ाते है भविष्य में ऐसा कुछ कर तू कि आपसे मिलने के लिए वो लोग अपॉइंटमेंट लेने के लिए तरसे  



9.तुम्हारी हर साँस पर तुम्हारे माता-पिता का अधिकार है तू अगर उनके कहे का चौकीदार है ईमानदार है तो तू दुनिया का सबसे अनमोल हिरा है 



10.कहते है पहला प्यार खो जाये तो तुम्हारे दिन निकलने मुश्किल हो जाते है परन्तु सचाई कुछ और जो तुम्हे अपने साथी के कारनामो से सिखने की जरूरत है


Golden Thoughts Of Life In Hindi  

11.महानता किसी चीज को हासिल करने में नहीं है बल्कि महानता तो वो है जो हमे दुसरो से अलग बनाती है 



12.तू जीरो है तो कोई बात नहीं हीरो बन जायेगा परन्तु कुछ किये बिना तू सोचे की में इस तारीख को हीरो बन जाऊंगा यह तेरी सबसे बड़ी भूल है 



13.आज की दुनिया में सच्ची दोस्ती मिलना भगवान के साक्षात दर्शन करने जैसा है जो असम्भव है 



14.तू कुछ नहीं है ऐसा दुनिया कहती है परन्तु तू भी अपने आप से यह कहे तो फिर तेरा कुछ नहीं हो सकता 



15.हर बार सफलता प्राप्त नहीं होती परन्तु यह तो नहीं की हर बार असफलता ही मिले 



16.हमने बहुत देखे है ऐसे जो भूख में तरसते थे खाने के लिए इधर-उधर भटकते थे परन्तु उन्होंने किया कुछ ऐसा की आज दुनिया उनको सलाम ठोकती है 



17.सपने देखना अच्छी बात है परन्तु उन्हें पूरा करना और भी अच्छी बात है 



18.किसी चीज को पाने के लिए जिद होना जरुरी है परन्तु ऐसी चीज के लिए जिद करना जो ना काम की है ना राम की है वह आपके लिए व्यर्थ ही है 



19.कहते है लोग सफल इंसानो से झलते है परन्तु एक बार सफल इंसान की आदतों को अपनाकर देख तू भी सफल हो सकता है 



20.एक दिन में दिमाग में कम से कम एक करोड़ विचार दिमाग में पनपते है परन्तु क्या आपने सोचा है इसमें से आपके लिए कितने विचार उपयोगी है 

Golden Thoughts Hindi Me 

21.अगर तुम बढ़ा बनना चाहते हो तो बड़ा सोचने और करने की आदत को अपने अंदर पनपने दो तुम्हे आसानी होगी 



22.जिस समय का उपयोग दुसरो के बारे में सोचने में व्यर्थ करते है अगर उसी समय का उपयोग खुद के लिए करे तो तुम्हे बहुत कुछ मिल सकता है 



23.विचार बहती गंगा के सामान है कभी क्या विचार आ जाये इसका पूर्वानुमान लगाना सबसे कठिन कार्यो में से एक है 



24.स्वस्थ तन में स्वस्थ मष्तिष्क का विकास अपने आप होता जाता है 



25.सपने वो नहीं होते जो हम रात को सोते समय देखते है जिसका पता हमे सुबह होने पर चलता है सपने वो होते है जब हम सोने का प्रयास करते है परन्तु हमे सोने नहीं देते 



26.सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करना सबसे सरल उपाय है 



27.अमीर बनने के लिए सफल बनना जरुरी है परन्तु सफल बनने के लिए अमीर बनना जरुरी नहीं है 



28.आपके विचार ही आपको महान बनाते है 



29.आपके कर्म ही आपका भविष्य तय करते है 



30.कड़ी मेहनत का फल मिलने में थोड़ा समय लगता है परन्तु इसका फल सदैव मीठे से भी बढ़कर होता है” 


हम पुरे विश्वाश के साथ कह सकते है या उम्मीद कर सकते है की यह गोल्डन थॉट्स golden thoughts ) आपकी लाइफ ( life ) में एक नया सवेरा नया आत्मविश्वाश बनाने में सिद्ध साबित होंगे। बस जरूरत है हमे इन हिंदी गोल्डन थॉट्स को अपनी लाइफ में उतारने की और इनकी राह पर चलने की।   


अधिक गोल्डन थॉट्स –

बेस्ट गोल्डन कोट्स इन हिंदी – गोल्डन थॉट्स




Leave a Comment