दसवीं वी की पढाई कैसे करे
तो आइये जानते है की ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने के लिए 10 वी बोर्ड परीक्षा में उत्तर कैसे लिखे जाते है।
9. अंतर पूछने वाले प्रशनो के उत्तर लिखने के लिए सारणी का प्रयोग करे ( Answer Solution )
अंतर पूछने वाले प्रशनो के उत्तरो में अधिक मार्क्स लाने के लिए विद्यार्थियों को सारणी बनाकर उत्तर लिखना बहुत ही अच्छा माना जाता है। सारणी बनाकर उत्तर लिखने से दो शब्दों के बीच में अंतर करना बहुत आसान हो जाता है। सारणी में अंतर लिखने के संख्या का प्रयोग करे।
10. परीक्षा कॉपी में गलती करने से बचे ( Exams Solution )
विद्यार्थियों को परीक्षा कॉपी में उत्तरो के बीच-बीच में गलती करने से बचना चाहिए। किसी शब्द या लाइन को कट कर देने से कॉपी के उत्तर बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते है जहा तक संभव हो कट या गलती करने से अपने आप को रोकने का प्रयास करे। गलती हो जाती है तो उस पर पेन को बार बार रगड़ने का प्रयास ना करे पेन से सिर्फ एक बार कट लाइन खींच दे और गलती वाले पेज पर मोहर लगवाना ना भूले वरना आपके पांच मार्क्स फ्री में काट लिए जायेंगे।
11. हिंदी में निबंध लिखने के लिए चार पेज का प्रयोग करे ( Essay Solution )
विद्यार्थियों को निबंध लिखने के लिए चार पेज का प्रयोग करना चाहिए क्योकि निबंध पुरे दस मार्क्स का आता है जिसमे आप दस में से दस मार्क्स लाना चाहते हो तो निबंध को साफ-साफ शब्दों में लिखे। निबंध लिखने के लिए बीच-बीच में हेडिंग का प्रयोग करे ताकि निबंध को अच्छी तरह से विस्तार मिल सके।
12. अंग्रेजी के उत्तरो को समझने वाली राइटिंग में लिखने का प्रयास करे ( English Solution )
कुछ विद्यार्थी ऐसे होते है जिनको अंग्रेजी के प्रशनो के उत्तर नहीं आते है फिर भी वोह थोड़े बहुत मार्क्स लाने के लिए अंग्रेजी के उत्तरो को मिलावटी राइटिंग में ऐसे लिखते है जो किसी को समझ में नहीं आ पाते है फलस्वरूप कॉपी चेक करने वाला ऐसे उत्तरो को जीरो मार्क्स देता है क्योकि वो उत्तर ही पढ़ने में नहीं आ रहा। इसलिए आपको ऐसे प्रशनो के उत्तर लिखने के लिए साफ स्वच्छ राइटिंग का प्रयोग करना है भले ही आपका उत्तर गलत हो या टूटी फूटी अंग्रेजी में लिखा हुआ हो।
13. कहानिया,एप्लीकशन,लेटर्स को लिखने के लिए पूरा एक पेज चुने ( Grammer Solution )
10 वी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी,हिंदी और संस्कृत में कहानिया,एप्लीकशन और लेटर्स लिखने होते है। इन प्रशनो के उत्तरो में ज्यादा मार्क्स प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को इनका उत्तर सिर्फ एक पेज में लिखना चाहिए। ताकि कॉपी चेक करने वाले अध्यापक को मार्क्स प्रदान करने में आसानी हो।
14. गणित के सवालों के उत्तर लिखने में कंजूसी करने से बचे ( Maths Tips )
गणित और विज्ञान ऐसे विषय है जिनमे विद्यार्थी 100 में से 100 मार्क्स लाना चाहते है जिसके लिए वो लगातार पढाई भी करते है। पर यदि ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने हो तो सभी प्रशनो के उत्तर साफ़ और सही होने चाहिए।
गणित के प्रत्येक प्रशन का उत्तर लिखने के बाद निचे लाइन खींचकर अगले प्रशन का उत्तर लिखे। इसके अतिरिक्त हल में प्राप्त होने वाले उत्तर को एक डिब्बे में बंद कर दे ताकि अध्यपाक उत्तर ढूंढने में आसानी हो।
15. पैसेज को समझकर उनके उत्तरो का जवाब दे ( Passage Solution )
10 वी बोर्ड परीक्षा में हिंदी,अंग्रेजी और संस्कृत में पैसेज दिए जाते है जिनमे विद्यार्थी आसानी से ज्यादा मार्क्स प्राप्त कर लेते है क्योकि सभी प्रशनो के उत्तर उन्हें पैसेज में ही मिल जाते है परन्तु ऐसा करने के लिए थोड़ा धैर्य और दिमाग का प्रयोग करना होता है। अगर आपको पैसेज के पुरे मार्क्स प्राप्त करने है तो उसे अच्छी तरह से समझकर प्रशनो के उत्तर दे।
16. विशेषता पूछने वाले प्रशन के उत्तर में अंको का प्रयोग करे ( Hard Topic Solution )
सामाजिक विज्ञान और विज्ञान में दो चार प्रशन विशेषता वाले पूछ लिए जाते है ऐसे प्रशनो के उत्तरो के पुरे मार्क्स प्राप्त करने के लिए थोड़ी प्लानिंग की जरूरत होती है। प्लानिंग के तोर पर आप इन प्रशनो के उत्तरो को अंको का प्रयोग करके लिख सकते हो। ऐसा करने से उत्तर बढ़िया प्रतीत होता है।
17. पॉजिटिव सोच से परीक्षा दे ( Positive Think Benefits )
परीक्षा में बेहतर करने के लिए कॉन्फिडेंस का होना बहुत जरुरी माना गया है क्योकि जब हमारे अंदर किसी बात को लेकर कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है तो वो चाहे असम्भव ही क्यों ना हो उसे हम सम्भव भी बना देते है। कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए हमेशा पॉजिटिव सोचे।
18. दुसरो की नकल करने से बचे ( Board Exam Effect In Hindi )
कहि बार ऐसा होता है की हम परीक्षा पेपर के सभी प्रशनो का सही उत्तर लिखने में समर्थ हो जाते है पर कुछ पेपरो में हम एक दो प्रशन के उत्तर नहीं लिख पाते है क्योकि उस समय हमे उनके उत्तर याद नहीं आ पाते है। बस हम इन्ही दो प्रशनो के उत्तर लिखने के लिए आजु-बाजु में बैठे विद्यार्थियों को उत्तर बताने के लिए कहते है। पर मेरे अनुभव के आधार पर आपको यह सब करने से बचना चाहिए। क्योकि क्या भरोषा की वह विद्यार्थी सही उत्तर लिख रहा है। आप बेमतलब अपने मार्क्स गवा रहे हो। इससे अच्छा है की आप अपनी सूझ-बुझ से प्रशन का उत्तर लिखे भले ही इसके लिए आपको पुरे मार्क्स ना मिले पर आधे तो मिलेंगे।
19. पुरे उत्तर लिख लेने के बाद उन्हें पुनः पढ़े ( Revisions In Hindi )
10 वी बोर्ड परीक्षा में पेपर के पुरे प्रशनो के उत्तर लिख लेने के बाद उन्हें एक बार पुनः पढ़े ताकि उत्तरो में कोई गलती हुयी हो या शब्दों की वर्तनी में कोई गलती हुयी हो तो उसे सुधारा जा सके। ऐसा करने से आपके साथ आठ मार्क्स आपको ज्यादा प्राप्त हो सकते है। क्योकि शब्द की वर्तनी गलत पाए जाने पर मार्क्स काट सकते है।
20. आखिर में समाप्त लिखना ना भूले ( Finish In Hindi )
10 वी बोर्ड परीक्षा के सभी पेपर्स को पूरा हल कर लेने के बाद समाप्त लिखकर अपने सही उत्तरो का संकेत दे ताकि कॉपी चेक करने वाले अध्यापक को आगे के पेज पर उत्तर ढूंढने की जरूरत ना हो।
निष्कर्ष-इस लेख में बताये टिप्स को अगर आप आधार मानकर 10 वी बोर्ड परीक्षा में पेपर्स के प्रशनो के सही और सटीक उत्तर लिखे तो आप आसानी से ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने में कामयाबी हासिल कर सकते है। जरूरत है तो बस आपको सही सटीक और साफ सुथरे उत्तर लिखने की इसके साथ साथ यदि आप 10 वी बोर्ड परीक्षा में उत्तर लिखने के बीच-बीच में गलतिया करने से बचते हो तो ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने से कोई नहीं रोक सकता।