बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे ( Board Exam Ki Best Preparation Kaise Kare )
पूरी समझ के साथ टाइम टेबल बनाये ( Make Time Table For Board Exam Study )
नियमित रूप से पढाई करे ( Regular study For Board Exam )
बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर ( high marks ) लाने है तो नियमित रूप से पढाई करने की आदत को अपनाये। स्कूल ( school ) में सभी अध्यापको द्वारा पढ़ाये गए टॉपिक को नियमित रूप से घर आकर तैयार करने की आदत डाले। घर आकर याद करने की आदत अगर आपके अंदर नहीं है तो चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है क्योकि यह आदत जन्मजात नहीं मिलती है इसे अपनाना पड़ता है सफलता ( success ) प्राप्त करने के लिए। इस आदत को अपनाने के लिए नियमित रूप से घर आकर पढाई करे आपको दो से चार दिन बहुत आलस्य होगा पर मेरा दावा है पाचवे दिन आपको इस तरीके से पढाई करने में मजा आने लगेगा।
कठिन टॉपिक्स को याद करने के लिए लिखने की विधि का प्रयोग करे ( Try Written Method For Hard Topics Study In Board Exam )
अक्सर बोर्ड परीक्षा की तैयारी को हम अच्छे से पुरे साल मैनेज ( manage ) कर लेते है पर कुछ ऐसे टॉपिक होते है जिनकी तैयारी करना बहुत मुश्किल लगता है इस कठिन शब्द की वजह से उस टॉपिक को पढ़ने का मन ही नहीं करता क्योकि पढ़ेंगे तो भी वो टॉपिक याद नहीं होगा तो क्या फायदा समय व्यर्थ में जायेगा। ऐसे कठिन टॉपिक्स किसी भी विद्यार्थी को याद नहीं हो पाते है मुझे भी नहीं होते थे तब संझना मेम ने मुझे लिखने की विधि के बारे में बताया जो मेरे लिए काफी उपयोगी साबित हुयी। इसलिए आपको कठिन टॉपिक को याद करने के लिए उस टॉपिक को रोजाना लिख-लिख कर याद करना है आपको टॉपिक पूरा का पूरा याद हो जायेगा। एक बार इस विधि का प्रयोग जरूर करना फिर मुझे कमेंट में जरूर बताना कितना सरल है कठिन टॉपिक्स को याद करना।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय तनाव ना ले ( Do Not Take Stress In Board Preparation Time )
कुछ विद्यार्थी ऐसे होते है जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी की शुरआत ही करते है और परीक्षा परिणाम को लेकर उत्साहित होने की बजाये तनाव लेना शुरू कर देते है आप ऐसा करने से बचे सिर्फ पढाई करने पर पूरा फोकस रखे। मेहनत करते रहे बीच-बीच में आलस्य आये तो आप हमारी वेबसाइट के मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़े हमने स्पेसल आपके लिए वो आर्टिकल प्रकाशित किये है। बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर आपके अच्छे भविष्य की और संकेत करते है। बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स आने की उम्मीद से बंधे रहे पर इसके लिए नियमित मेहनत भी करते रहे।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी को अंजाम तक ले जाये ( Set Target And Achive Your Dreams In Board Exam )
बोर्ड परीक्षा में अधिक नंबर ( Maximum Marks ) लाने के लिए तैयारी की शुरुआत करना सरल होता है पर इस तैयारी को अंजाम तक पहुंचाना कठिन होता है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी को नियमित रूप से करे अर्थात जहा तक संभव हो अपने टाइम टेबल पर एग्जाम खत्म होने तक नियमित रूप से पढाई करे यह करना जरुरी है वरना आपको पूरी मेहनत करने के बावजूद अच्छे नंबर नहीं मिल पाएंगे।
आखिर में ( Finnally Words For Students Board Exam Preparation )
आखिर में आपको कहना चाहूंगा बोर्ड परीक्षा की तैयारी नियमित रूप से करे ताकि आप बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हो सको। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे ( How To Prepare Board Exam ) के बारे में आपको कोई सवाल या डिसकस करना हो तो कमेंट करे अगर आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कमेंट में अपनी फीलिंग्स शेयर करना ना भूले।
सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले पोस्ट