दसवीं वी की पढाई कैसे करे – ( Dasvi Board Parikhsa Ki Teyari Kaise Kre In Hindi )

दसवीं वी की पढाई कैसे करे ( Dasvi Board Parikhsa Ki Teyari Kaise Kre In Hindi )   

Board Exam – जो विद्यार्थी ( 10th board ) की पढाई कर रहे है उनको हमारी तरफ से शुभकामनाये। आपको 10वी की पढाई कैसे करे ( Kaise kre ) के बारे में पूरी जानकारी ( Full Guide ) यहाँ पर उपलब्ध करवाई गयी है ताकि आप एग्जाम ( Exam ) में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स ( Jyada Marks ) प्राप्त कर सको तो आइये जानते है 10वी की पढाई कैसे करे के बारे में। 

10 वी की पढाई कैसे करे ( Dasvi Board Parikhsa Ki Teyari Kaise Kre In Hindi )


10th Board Exam How To Get Best Board Result Or High Percent Marks  

आपको इसके लिए कितनी पढाई ( Reading ) करनी है कितनी मेहनत करनी है इन सबके बारे में में आपको पूरा विस्तार से समझाने वाला हु तो दोस्तों you are ready for get 90% marks in board exam……
दोस्तों दशवी कक्षा में छः किताबे ( Six Books ) होती है जिनको आपको कवर ( Cover ) करना होता है जिसमे से तीन किताबे (सामाजिक हिंदी संस्कृत ) तो सरल ( Easy Books ) होती है लेकिन तीन किताबे ( Hard Books ) (गणित अंग्रेजी विज्ञान) थोड़ी सी कठिन होती है |
दोस्तों आपको इसकी तैयारी ( Teyari ) स्कूल ( School ) के पहले दिन ( First Day ) से ही शुरू करनी अगर आप ऐसा करते तो मेरी गारंटी है आपके 10वी बोर्ड एग्जाम में 90 प्रतिशत से भी अधिक मार्क्स ( Marks ) आ जायेंगे तो दोस्तों आपको तैयारी कैसे करनी उसके बारे में थोड़ा जान लेते है –
दोस्तों 10वी में अधिक मार्क्स प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स निचे दिए प्रश्नो के आधार पर तैयारी करते है जिनको में आपके सामने शेयर कर रहा हु –
1. 10वी बोर्ड एग्जाम ( Board Exam Perfect Preparation ) की परफेक्ट तैयारी कैसे करे ?

2-90% से अधिक मार्क्स प्राप्त करने के लिए कितने घंटे पढ़े ? ( Kitne Ghante Padhe )

3-गणित की परफेक्ट तैयारी कैसे करे ? ( How To Prepare Maths Book )

4-विज्ञानं की तैयारी कैसे करे ? ( How To Prepare  Science In Hindi )

5-सामाजिक विज्ञान की तैयारी कैसे करे ? ( How To Prepare Social Science )

6-अंग्रेजी को कैसे तैयार करे ? ( How To Cover English Book )

7-संस्कृत को कैसे पढ़े ? ( Sanskrit Kaise Yaad kre )


8-हिंदी को कितनी बार पढ़े ?

तो दोस्तों हम इन प्रश्नो के आधार पर आपको बताएँगे की 10वी की पढाई कैसे करे क्योकि इससे आपको पूरा का पूरा ज्ञान आसानी से मिल जायेगा –

1-10वी बोर्ड की एग्जाम परफेक्ट तैयारी कैसे करे Board Exam 
उतर -दोस्तों आपको अगर 90 प्रतिशत मार्क्स लाने है तो आपको इसकी तैयारी स्कूल के पहले दिन से ही शुरू करनी है बस इसके लिए आपको एक फार्मूला आपको अपनाना है वो फार्मूला है आज की पढाई आज ही करना चाहे कुछ भी हो जाये दोस्तों आपको आज स्कूल में जो भी पढ़ाया गया वो आपको घर आकर याद् करना आपको ये फार्मूला नियमित रूप से अपनी दसवीं कक्षा में फॉलो करना है और आपको रविवार को रिवीजन करना है मतलब आपने जो कुछ भी अब तक पढ़ा है उस पुरे मटेरियल को इक बार हल्का सा पढ़ लेना है जिससे आपका सारा रिवीजन हो जायेगा ठीक है |

2-10वी में 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लेन के लिए कितने घंटे पढ़े ? ( Board Pariksha Tips )
उतर -दोस्तों 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स से आपने पूछा होगा की यार तूने कितनी पढाई की थी तो निश्चित तोर आपको इन दो उतरो में से एक उतर मिला होगा १ अरे यार थोड़ी बहुत पढता था पर रेगुलर पढता था |
                                                 
२ या वो कहेगा इसके लिए मेने रात दिन एक कर दिए थे |
पर दोस्तों सच्चाई में आपको बताता हु 90 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने वाले विद्यार्थी केवल पांच घंटे पढाई करते है लेकिन वो नियमित रूप से पांच घंटे तो पढ़ते ही है यानि की आपको भी स्कूल टाइम के आलावा घर पर पांच घंटे तो पढ़ना ही है अगर आप ऐसा ही करते है आपको खुद को लगने लगेगा की अरे यार मुझे तो अब तक हमारा पढ़ाया हुआ सारा का सारा सिलेबस याद है अगर आप ऐसे ही एग्जाम तक पढ़ते रहते हो तो कसम से आपको किताबो का हर एक पॉइंट आपको अच्छी तरह याद से हो जायेगा अगर आप ऐसा करते है और आपको मेरे कहे अनुसार रिजल्ट नहीं मिलते है तो कमेंट बॉक्स मे आकर कमेंट करना की अरे यार मेरे साथ तो ऐसा नहीं हुआ कसम से में उस दिन से आर्टिकल लिखना ही छोड़ दूंगा और हां अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो प्लीज कमेंट में थैंक्स लिखना मत भूलना |

3- 10वी में गणित की परफेक्ट तैयारी कैसे करे ? ( Board Result Toppers Method )
उतर -दोस्तों गणित एक ऐसा विषय है जो आपसे समय मांगता है अभ्यास मांगता है दोस्तों अगर आप मेरे कहे अनुसार तैयारी करते है तो कसम से आपको गणित में सौ में सौ मार्क्स भी मिल सकते है दोस्तों गणित का पूरा पेपर गणित की किताब से ही आता है एक प्रशन भी बहार से नहीं आता है | दोस्तों आपको गणित में जो भी सवाल पढ़ाये जाते है उनको आप वहां पर आप अच्छी तरह से समझिये अगर आपको सवाल समझ में नहीं आया तो अपने टीचर को दोबारा समझाने को कहिये अगर आप दोबारा समझाने के लिए अपने टीचर से कहते हो तो आपका दिमाग उस सवाल को गहराई से देखेगा और आपको वो सवाल समझ में भी आ जायेगा क्योकि आपने पूरी क्लास के सामने रिस्क लिया है और आप घर आकर नियमित रूप से उन सारे सवालों को दोहराइये जो क्लास में पढ़ाये जाते है अगर आपको सौ  में सौ अंक चाहिए तो आपको उन सवालों के साथ साथ उन सभी उदाहरणो को भी दोहराना है जो आपकी किताब में मौजूद है क्योकि एक्सामिनर किताब के अंदर से कहि से भी क्वेश्चन उठा सकता है और नियमित तैयारी के साथ साथ इन उदाहरणो को भी दोहराते जाइये जिससे आपको सरलता महसूस हो | और अगर आप ऐसा नियमित रूप से करते है तो मेरी गारंटी आप के नब्बे नंबर के ऊपर अंक आ जायेंगे और आपकी किस्मत लकी हो और पूरा पेपर उसी में से आ जाये जो आपको परफेक्ट तरीके से याद है तो आपके सौ में से सौ भी आ सकते है | 


4- 10वी में विज्ञानं की तैयारी कैसे करे ( Dasvi Class )
उत्तर -दोस्तों विज्ञानं एक ऐसा विषय है जो तर्क पर आधारित विषय है जिसमे अगर किसी की भी रूचि पैदा हो जाये तो उसको पढ़ने का मजा ही कुछ और होता है दोस्तों में भी एक साइंस स्टूडेंट ही रहा हु विज्ञानं के प्रत्येक पार्ट की तैयारी कैसे करते है ये में अच्छी तरह से जानता हु दोस्तों  दसवीं की विज्ञानं की किताब में फिजिक्स केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी के पार्ट मिक्स में ही होते है दोस्तों आपको विज्ञानं की तैयारी भी गणित की तैयारी की तरह ही करनी है  मतलब आपको डेली का स्वाध्याय करना ही है अर्थात स्कूल में जो कुछ भी पढ़ाये जाते है वो आपको घर पर आकर याद करने है इससे धीरे धीरे आपकी रूचि विज्ञानं की तरफ बढ़ती जाएगी और आपको इसमें काफी मजा भी आने लगेगा और हो सकता है की आप आगे चलकर विज्ञानं सब्जेक्ट भी ज्वाइन क्र सकते है क्योकि दसवीं के बाद आपको सब्जेक्ट तो लेना है | विज्ञानं में ज्यादातर स्टूडेंट को केवल समीकरणो में दिकतो का सामना  करना पड़ता है क्योकि आप को अभी तक समीकरणो का पूरा ज्ञान नहीं होता है क्योकि आपके सिलेबस में समीकरणे पूरी एक्सप्लेन नहीं होती है तो आपको समीकरणो को याद करने के लिए लिखने की विधि को अपनाना होगा इसमें आपको यह करना है की रोजाना आपकी पूरी समीकरणो को आपको एक रफ कोफ़ी में दस बार लिखना है ज्यादातर बार तो आपको बिना देखे लिखना है जहा आपको नहीं आ रही हो उसको देख कर लिखे रोजाना आपको उन सारी समीकरणो को दस बार लिखना है आप चाहो तो दस दस समीकरणो को एक साथ भी याद कर सकते हो अगर आप ऐसा एक हफ्ते तक भी करते हो तो मेरा वादा है आपको वो सारी की सारी समीकरण

याद हो जाएगी दोस्तों एक बार जरूर try करना और अगर आपको किसी और टॉपिक पर भी दिक्क्त आती हो तो आप उसे भी लिख लिखकर याद कर सकते है और दोस्तों अगर आपको मेरे कहे अनुसार रिजल्ट ( Results )  मिलते है तो प्लीज आप हमारे साथ जुड़िये और कमेंट कीजिये क्योकि जब तक हम आपको आपकी मंजिल तक नहीं पंहुचा देते हम आपको guide करते रहेंगे तथा आपके हर प्रशन का उत्तर देने के लिए तैयार रहेंगे

5-10वी की सामाजिक विज्ञान को कैसे तैयार करे ? ( Topper Secret Tips ) उत्तर -दोस्तों सामाजिक विज्ञानं एक सरल विषय है परन्तु इसमें रामायण की तरह सार ही सार होता है जिससे इसका सिलेबस थोड़ा बड़ा हो जाता है 
सामाजिक विज्ञानं में आपको कोई एक्स्ट्रा मेहनत नहीं करनी है बस आपको नियमित रूप से स्कूल में जो भी पढ़ाये जाते है उनको ईमानदारी से घर आकर याद कर करने है ठीक है |

6- 10वी की अंग्रेजी को कैसे याद करे | ( English For Board Exam )
उत्तर -दोस्तों अंग्रेजी विषय में आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे आपको उतने ही ज्यादा मार्क्स मिलेंगे दोस्तों अंग्रेजी का करेक्ट उत्तर तो बोर्ड टोपर भी नहीं लिख पाता है अब में आपको अंग्रेजी में नब्बे प्लस स्कोर करने की एक ट्रिक में आपको बताता हु दोस्तों आपकी अंग्रेजी की किताबे चालीस नंबर होती है तथा साठ नंबर की ग्रामर होती है तो दोस्तों आपको अपनी ग्रामर को मजबूत बनाना है उसके लिए आपको रोज एक घंटा अभ्यास करना है मेरे कहने मतलब है की रोजाना कम से कम एक घंटा एप्लीकेशन लेटर एंड दूसरी चीजों को रफ में लिख लिख क्र अभ्यास कीजिये इससे आपकी पूरी ग्रामर आपके कण्ट्रोल में आ जाएगी तथा किताबो का हिंदी अर्थ पासबुक की सहायता से याद कीजिये ये ही आपकी अंग्रेजी की तैयारी है |
                                     

7-10वी की हिंदी को कितनी बार पढ़े ? ( Hindi Is Best For Boost Your Board Result )
उत्तर -दोस्तों आपने यह शब्द तो सुना ही होगा की हिंदी ने अच्छे महारथियों के भी बिंदी लगा दी है  इसलिए दोस्तों आपको हिंदी की किताबो कम से कम पांच छः  बार पूरी की पूरी पढ़नी है तथा ग्रामंर की तैयारी अंग्रेजी की तरह ही करनी है ठीक है अभ्यास करना है ग्रामर का |

8-संस्कृत की तैयारी कैसे करे ? ( Bser or Cbse )
उत्तर -दोस्तों संस्कृत के पुरे उतर उसके पेपर में ही छपे होते है बस आपको संस्कृत भाषा का ज्ञान होना चाहिए इसके लिए आपको संस्कृत के टीचर के प्रवचनो को याद करना है तथा एग्जाम से पहले एक deshwork खरीदकर उसे आप एग्जाम टाइम से पहले दो बार अच्छी तरह से सोल्व करना है तथा उसे समझना है संस्कृत की व्याकरण का भी थोड़ा सा अभ्यास भी कर ले |
दोस्तों अगर आर्टिकल 10वी की पढाई कैसे करे आपको समझाने में सफल रहा हो तो आप हमारे साथ जुड़िये क्योकि हम आपके आगे भविष्य के लिए आपको gide करते रहेंगे।

सभी विद्यार्थियों 10वी की पढाई कैसे करे अधिक से अधिक मार्क्स प्राप्त करने के लिए आपको हमने बिलकुल सरल भाषा में बता दिया है 10वी की पढाई करने का अवसर हमे हमारे पुरे जीवन में सिर्फ एक बार मिलता है जिसमे हम सफलता प्राप्त करके आगे की कक्षा में प्रवेश कर जाते है। 10 वी में आपके अधिक से अधिक मार्क्स आये हम हमारी तरफ से आपको शुभकामनाये प्रदान करते है। धन्यवाद  

Board Results Coming Soon

पॉपुलर पोस्ट विद्यार्थियों के लिए 

Subconscius Mind Power In Hindi



Leave a Comment